54 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार | New India Times

रहीम शेरानी, भोपाल (मप्र), NIT:

54 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार | New India Times

थाना गुनगा पुलिस को मुखबिर के जरीये सूचना ‍मिली कि झालर बाबा के मंदिर के पास ग्राम रतुआ में एक व्यकित एक काली रंग की केन रखा है जिसमे शराब हो सकती है। सूचना पर थाना प्रभारी गुनगा सुनील सिंह भदौरिया हमराह स्टाफ लेकर पहुंचे तो देखा की बताये ‍ हुलिये का व्यक्ति बताये गये स्थान पर केन लेकर खड़ा है जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा गया और उसका नाम पता पुछा तो अपना नाम मनीष जाट पुत्र जगन्नाथ जाट उम्र 25 साल नि ग्राम रतुआ का बताया। केन को चेक किया जिसमें से कच्ची शराब जैसी गंध आ रही थी। उक्त शराब रखने व बेचने के सबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो पेश न कर सका। केन में 54 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 6000 रूपये की जप्त की गई।

आरोपी का क़त्य धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के पाये जाने से आरोपी  के विरूद्व अपराध क्र 283/20 धारा 34 (2)आबकारी एक्ट कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। 

आरोपी मनीष जाट की तलाश पुर्व मे थाना गुनगा पर पंजीबद्व अपराध क्र 282/2020  धारा 294,509,292,506,324 भादवि 67 बी आईटी एक्ट मे  भी थी उक्त  दोनो अपराध में आरोपी मनीष जाट पुत्र जगन्नाथ जाट उम्र 25 साल नि ग्राम रतुआ को गिर फतार  किया जाकर  माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

जिससे माननीय न्यायलय द्वारा न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया । मनीष जाट के भोपाल शहर के कई थानो मे अपराध पंजीबद्व है।

आपराधिक रिकार्ड

मनीष जाट पुत्र जगन्नाथ जाट उम्र 25 साल नि ग्राम रतुआ।

क्र अपराध क्र. धारा थाने का नाम

0020/2015 457,380 भादवि. पिपलानी

257/2015 379 भादवि. कोतवाली

0012/2016 379 भादवि. गुनगा

0014/2016 457,380 भादवि. गुनगा

006/2016 379 भादवि. कोतवाली

0012/2016 379 भादवि. अजाक भोपाल

89/2016 379 भादवि. बैरसिया

88/2016 457,380 भादवि. बैरसिया

001/2016 379 भादवि. टीलाजमालपुरा

20/2017 457,380 भादवि. अजाक

0697/2019 379 भादवि. हनुमानगंज

282/2020 294,509,292,506,324 भादवि 67 बी आईटी एक्ट गुनगा

283/2020 34 (2)  आबकारी एक्ट गुनगा

सराहनीय भूमिका : थाना प्रभारी गुनगा सुनील सिहं भदौरिया,‍ उनि गणेशराव,  प्रआर 452  राजेश दंडोतिया, आर. 356 रंजीत,  आर. 2826  भीकम, आर. 1034 धर्मेन्द्र रघुवंशी म.आर.4107 किरण परमार, सैनिक 622 नीरज यादव की धरपकड़ मे महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading