मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
आम आदमी पार्टी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष रियाज़ फ़ारूक खोकर ने बताया कि आम आदमी पार्टी के देश व्यापी किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में बुरहानपुर में आम आदमी पार्टी ने आज 24 सितम्बर को तहसील परिसर में एसडीएम काशीराम बडोले को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। आप जिलाध्यक्ष रियाज फारूक खोकर ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, अर्थव्यवस्था की रीड़ कहे जाने वाले किसानों के आर्थिक सामाजिक ताने बाने को छिन बिन करने वाला ये काला कानून किसान की ज़मीन किसान का बीज और उसकी मेहनत, फिर भी वह अपने खेत में मज़दूर कहलायेगा। फ़ायदा पूंजीपति उठायेगा। किसान के स्वाभिमान पर चौट किसान को बर्बाद करने उसका भविष्य खराब करने की साज़िश है। क्या देश पुनः सामंतवादी पूंजीपति व्यवस्था की ओर लौट रहा। आज़ादी से पहले वाला वही उत्पीड़न तंगहाली, गरीबी, भुखमरी और अभाव की जिन्दगी जीने पर भारतीयों को षड्यंत्र पूर्वक मजबूर किया जा रहा है।
विरोध प्रदर्शन में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शरीफ शालीमार, ग्रामीण जिला अध्यक्ष वसंतराव पाटिल, पार्टी के वरिष्ठ सुरेश चौकसे, जिला महासचिव निलेश बावसकर, यूथ विंग जिला अध्यक्ष अब्दुल वसीम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुल्ला शब्बीर हुसैन, अनुसूचित प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रकाश मोरे, गनी अंसारी, सिद्दीक अख्तर, मोहम्मद आरिफ, मिलिंद काराडे, शेख मुख्तार, मोहम्मद इमरान, बब्बू मालक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.