रहीम शेरानी, इंदौर (मप्र), NIT:
राष्ट्रीय नमो सेना मध्यप्रदेश इकाई द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान के अवसर पर इंदौर पधारे श्री किशोर भाई भंडारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया फाउंडेशन एवं पार्श्व गायक श्री रवि जैन मुंबई की उपस्थिति में श्री प्रदीप जैन के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मिडिया फाउंडेशन मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान तीनों राज्य का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोर भाई भण्डारी ने सोशल मिडिया फाउंडेशन के उदेश्य पर प्रकाश डाला। वर्तमान में संस्था का गठन 16 राज्यों में किया जा चुका है।
देश भर से सभी पत्रकारों को जोड़कर उनके हित में कार्य कर पत्रकारों को सरकार से मिलने वाली सुविधा का लाभ दिलाना है। सोशल मिडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोरभाई भंडारी को राष्ट्रीय नमो सेना मध्यप्रदेश प्रभारी अनिल लालावत एवं सोशल मिडिया फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रदीप जैन ने स्मृति चिन्ह भेट किया।
पार्श्व गायक, बॉलीवुड संगीतकार श्री रवि जैन मुंबई इंदौर के उदित नारायण श्री पिंटू सलूजा, राजकुमारी सोनी ने भी अपने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर श्री अनिल लालावत प्रदेश प्रभारी, श्रीमती दीपिका कोठारी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री पवनजी सुराणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राकेश कुमावत महासचिव मध्यप्रदेश श्री अभय कुमार बोहरा, रणजीतसिंह सलूजा, आदि कार्यक्रम मे उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पवन सुराणा ने किया और अंत में आभार संजय कोठारी ने माना।
प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति पर आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिक जी हुंडिया, प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन नाहर, महासचिव श्री राजकुमार हरण, मनीष कुमठ, रिंकेश जैन अखिलेश जैन, दीपांशु जैन, राकेश डुंगरवाल, नवीन बाफना, विजय जैन, मनोज रणधर,उमेश कोठारी, निलेश जैन, आशीष जैन, विजय वर्मा आदि ने बधाई दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.