अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा के महानगर अध्यक्ष पंडित महावीर चरण भार्गव के नेतृत्व में सपाइयों ने ईलाइट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजपार्टी प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. मनोज पाण्डेय महोबा में एक ब्राह्मण परिवार में शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे परंतु उन्हें लखनऊ से महोबा जाते समय कानपुर में ही पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया और पुलिस कार्रवाई कर दी।
यहां जानकारी होने पर प्रबुद्ध सभा के महानगर अध्यक्ष पंडित महावीर चरण भार्गव के नेतृत्व में इलाइट चौराहे पर पहुंचे सपाइयों ने नारेबाजी कर झंडे लहराए और पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किए जाने की घटना की घोर निंदा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पंडित महावीर सरन भार्गव ने कहा कि पूरे प्रदेश में बदले की भावना से समाजवादियों पर जबरन कार्यवाहियां और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है प्रदेश में खासकर ब्राह्मण परिवारों को ही निशाना बनाया जा रहा है। भार्गव ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज का सबसे ज्यादा शोषण किया जा रहा है इस अन्याय और अत्याचार को ब्राह्मण समाज अब बर्दाश्त नहीं करेगा और आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज एवं प्रबुद्ध समाज का सम्मान भाजपा में सुरक्षित नहीं बचा है।
इस दौरान पार्टी के पूर्व प्रवक्ता शकील खान, यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष पंडित ऋषभ पाठक, पंडित जय भार्गव, शिवम यादव, सोहन चक्रवर्ती, पंडित अतुल दुबे, पंडित अक्षय पाण्डे, सौरव बबेले, स्वदेश यादव अठौंदना, गौरव सिंह करौसिया, योगेश करोसिया, भाऊ देव सिंह, सोहन चक्रवर्ती, गणेश सिंह, आशीष रायकवार, अभिषेक ठाकुर, रोहित रायकवार, रवि रायकवार, पंडित मनोज तिवारी, रोशन दुबे, श्रीकांत चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, गौरव दुबे आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.