संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्लोबल कॉन्क्लेव एवं ग्लोबल अवॉर्ड, भारत और नेपाल के सफल अयोजन के बाद अब गोपाल किरन समाज सेवी संस्था लेकर आयी है ‘ग्लोबल अचीवर्स महीने वॉर्ड 2020’। इस अवॉर्ड से देश की चुनिंदा शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड ग्लोबल
कॉन्क्लेव कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम भारत के हृदय प्रदेश ग्वालियर में नवम्बर 25-26 माह में प्रस्तावित है।
इस अवार्ड हेतु समाज कल्याण, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वच्छता, साहित्य, उद्योग, खेलकूद, कला, पत्रकारिता, एनजीओ क्षेत्र के या नए व्यापार आदि में नवाचार करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
नामांकन प्रक्रिया
ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड 2020 के नामांकन हेतु अपनी जानकारी (बॉयोडाटा/ प्रोफाइल)
नीचे दिए गए प्रारूप के अनुसार ई-मेल एड्रेस पर प्रतिभागी के फोटो सहित भेजे जा सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को अपने चयन के पश्चात संस्था के सामाजिक कार्यों के मद में 2100 पंजीकरण शुल्क के रूप में देना होगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी चयनित प्रतिभागियों के नाश्ते, भोजन और आवास की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि:-
31, अक्टूबर,2020
चयन प्रक्रिया
ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड 2020 हेतु अवार्डियों का चयन एक निर्धारित विद्वान निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा। जिनका निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
प्रतिभागी का विवरण निम्न प्रारूप में भेजे जाएं:
- पूरा नाम
- आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य
- यदि आप संस्था से जुड़कर कार्य कर रहे हैं तो संस्था का नाम
- आपका पूरा पता, मोबाइल नम्बर
एवं ईमेल आईडी - आपके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी एवं उसका प्रभाव (कुछ फोटोग्राफ्स एवं न्यूज़ के साथ)
Email: gksss85_org@rediffmail.com
Website:
https://gksss.wordpress.com
M.9425118370
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.