हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रदेश के गृह, जेल एवं विधि विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में पीड़ित परिवारों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत राहत राशि का वितरण किया। ग्वालियर जिले के 46 पीड़ित परिवारों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत लगभग 71 लाख 63 हज़ार रुपये की राशि मंजूर हुई है। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने इनमें से 16 पीड़ित परिवारों की मौजूदगी में कम्प्यूटर से सिंगल क्लिक के जरिए उनके बैंक खातों में कुल 37 लाख 12 हजार 500 रूपए की राहत राशि पहुँचाई साथ ही इन परिवारों को स्वीकृत राशि के प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, Collector Gwalior श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं राहत प्राप्त करने वाले परिवारों के सदस्यगण मौजूद थे।
ग्राम बाजना निवासी श्रीमती गीता पत्नी स्व. रमेश को 9 लाख 75 हजार, सुनील कैथवास पुत्र मुरारीलाल को 8 लाख 25 हजार, हरविलास पुत्र किशोरी बाल्मीक ग्राम कैथोंदा को डेढ़ लाख, सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजसिंह मिर्धा निवासी काशीनरेश की गली ग्वालियर को डेढ़ लाख, ज्ञान सिंह पुत्र भागीरथ मिर्धा निवासी ग्राम सर्वा को 4 लाख 12 हजार 500, दुर्गेश पुत्र रमेश बाल्मीकी निवासी बाजना को डेढ़ लाख, प्रिंस पुत्र लक्ष्मीनारायण कोरी निवासी मानमंदिर टॉकीज के पीछे ग्वालियर को 75 हजार, लक्ष्मी पुत्र महेन्द्र जाटव निवासी बौद्धनगर गुढ़ा को डेढ़ लाख, करनेल सिंह पुत्र रामचरण जाटव निवासी वार्ड क्र.-3 भितरवार को डेढ़ लाख, प्रेम पुत्र छत्रपाल कोरी निवासी मोहनगढ़ को डेढ़ लाख, पुष्पेन्द्र पुत्र हरनारायण जाटव निवासी तुलसी विहार कॉलोनी ग्वालियर को 75 हजार, संजय पुत्र सरदार जाटव निवासी सेखरा को 75 हजार, विनोद पुत्र मुरारीलाल कोली निवासी मांढरे की माता कम्पू को 75 हजार, मानसिंह पुत्र अतिबल सिंह कोली निवासी कोटेश्वर कॉलोनी ग्वालियर को डेढ़ लाख एवं राज जाटव पुत्र दिनेश जाटव निवासी सिंधियानगर ग्वालियर को डेढ़ लाख रूपए की राहत राशि के चैक गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र द्वारा प्रदान किए गए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.