पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज बदनावर के निजी होटल में तथा कलेक्टर आलोक कुमार सिंह धार नगर पालिका परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वनिधी संवाद में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री के संवाद के बाद हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री राजवर्धन सिंह ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लागू यह योजना से कोई भी पात्र हितग्राही नही छूटेगा। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ ही समाज के प्रबुद्ध वर्ग से भी आग्रह किया है कि कोशिश करे कि सब को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में स्ट्रीट वेंडर्स को शासन की गारंटी से 10 हजार रुपए दिए जाने की स्वनिधि योजना में मध्यप्रदेश की पहल को सराहा और यहां के हितग्राहियों से संवाद भी किया। मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, वन नेशन वन कार्ड योजना का जिक्र करते हुए इन्हें अभूतपूर्व बताया।
जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत 8 सितंबर तक जिले की 11 नगर पालिका परिषदध्नगर परिषद में कुल 7821 लाभार्थियों को आवंटित किया गया है। जिसमे 2979 स्वीकृत व 1929 वितरण किये जा चुके है। जिसमे नगर पालिका परिषद धार में 2350 आवंटित कर 922 स्वीकृत व 364 वितरण किए जा चुके है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद पीथमपुर में 1646 आवंटित कर 467 स्वीकृत व 378 वितरण किये गए है। नगर पालिका परिषद मनावर में 760 आवंटित कर 288 स्वीकृत व 243 वितरण किये गए है। नगर परिषद सरदारपुर में 185 आवंटित कर 15 स्वीकृत व 9 वितरण किये गए है। नगर परिषद राजगढ़ में 520 आवंटित कर 152 स्वीकृत व 132 वितरण किये गए है। नगर परिषद बदनावर में 530 आवंटित कर 207 स्वीकृत व 99 वितरण किये गए है। नगर परिषद मांडव में 270 आवंटित कर 62 स्वीकृत व 30 वितरण किये गए है। नगर परिषद धामनोद में 210 आवंटित कर 229 स्वीकृत व 128 वितरण किये गए है। नगर परिषद धरमपुरी में 420 आवंटित कर 108 स्वीकृत व 4ख वितरण किये गए है। नगर परिषद कुक्षी में 710 आवंटित कर 269 स्वीकृत व 254 वितरण किये गए है तथा नगर परिषद डही में 220 आवंटित कर 260 स्वीकृत व 244 वितरण किये गए है। ख
पथ विक्रेताओं की हकीकत को समझते हुए इस वर्ग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शहरी पथ विक्रेता की बड़ी आबादी को कार्यशील पूँजी उपलब्ध करवाने के लिये प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्व निधि योजना की घोषणा की। इस योजना में पंजीकृत शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये की क्रियाशील पूँजी उपलब्ध कराने का प्रावधान है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गरीबों की इस योजना को मध्यप्रदेश में सबसे पहले लागू किया। पंजीयन की प्रक्रिया शहरी असंगठित कामगार पोर्टल के माध्यम से की गई।
प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्व निधि योजना का लाभ रेहड़ी, पटरी वालों और छोटी-मोटी दुकान लगाकर आजीविका चलाने वालों को मिल रहा है। इस योजना के तहत सरकार इन लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए मदद कर रही है। इससे रेहड़ी-पटरी वाले बिना किसी देरी के अपना काम-धंधा फिर से शुरू कर रहे है। सड़क किनारे, ठेले या रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाने वालों को यह कर्ज दिया जा रहा है। फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकानें भी इस श्रेणी में शामिल की गई हैं इन्हें चलाने वाले भी यह लोन ले सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.