अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल क्राइम ब्रांच ने नकबजन पारदी गिरोह का पर्दाफाश करते हुऐ लगभग 17 लाख रूपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सीहोर नाके के पास सीहोर रोड बैरागढ पर पान की दुकान के पास 2 व्यक्ति एक कमल सिंह व बंटी टकला है जो चोरी का माल कम कीमत में बेचने के लिये खड़े होकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। अगर उनको तुरंत नही पकड़ा गया तो अवश्य ही चले जायेंगे।
इस सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं उनसे प्राप्त निर्देशों के पालन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर मुताबिक मुखबिर सूचना पहुंचे एवं बताये गये स्थान सीहोर रोड बैरागढ क्षेत्र से संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. कमल सोनी पिता किशन सोनी उम्र 56 निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा 2. बंटी सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 33 साल दोनो निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा बताया था जिनकी निशादेही पर 3. दीपक सोनी पिता कमल सोनी उम्र 27 साल, निवास शास्त्री कालोनी आष्टा 4. करण सोनी पिता कमल सोनी उम्र 24 साल निवास शास्त्री कालोनी आष्टा को पकडा गया जिनके अधिपत्य में चोरी के आभूषण कम कीमत पर बैचने की सूचना पर इनके अधिपत्य से बरामद किये गये। आरोपियों के पास जो सामान प्राप्त हुआ वह चोरी के होने के नाते थाना में अप क्र 05/20 धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि मेे जप्त कर पुलिस द्वारा अपने कब्ज़े में लिया गया। पूछताछ में बताया कि जिन लोगो से कमल ने सोना खरीदा था वह लोग अलग-अलग स्थानो पर निवास करते है उक्त अन्य आरोपियों की तलाश हेतु थाने से रवाना हुए आरोपी कमल सोनी के मेमो. में बताई गयी मारुती सुजुकी इक्को कार क्रं0 डच्04 ब्फ 9834 ग्रे रंग की थी जो ग्राम लाडकुई ग्राम सीहोर के पास मार्ग पर खड़ी दिखाई दी। जिसमें कार में बैठे कमल सोनी द्वारा दूर से पहचान की गयी उक्त कार के पास जाकर देखा कार के पास दो व्यक्ति खड़े थे व कार मे 02 पुरुष व् 02 महिला बैठी थी जिनका हिक्मातमली से घेराबंदी कर पकड़ा व नाम पता पूछा गया तो अपना नाम 1. राहुल सोनी 2. राजेश परमार 3. राजा अनवर 4. निरकालिस पवार 5. निरंजना परमार 6. लैहरिया बाई होना बताये उनकी व वाहन की तलाशी में स्वर्ण/चांदी के आभूषण तथा नगदी बरामद हुई। आरोपियों से मौके पर ही पूछताछ की जिन्होने भोपाल के विभिन्न जगह से चोरी करना बताया एवं चोरी का माल राहुल पो. सोनी व कमल सोनी को बेचना बताया मौके पर मारुती सुजुकी इक्को कार क्रमांक एम. पी. 04 सीक्यू 9834 को जप्त कर तलाशी ली गयी जिनके अधिपत्य में स्वर्ण/चांदी के आभषण व नगदी 1,42,200/- रूपये नगद जप्त हुये ।
तरीका वारदात:- सूने मकानों की रैकी गिरोह की महिला सदस्य निरंजना व लहैरिया बाई द्वारा की जाती थी, और सूने व सभ्रान्त मकानों में रात्रि के समय ईको कार में सवार होकर घरो में लगे दरवाजों के कुंदा उखाड कर, खिडकी की चटकनिया उखाडकर एवं ताला तोडकर वारदात अंजाम दिया जाता था।
आपराधिक प्रकरण आरोपीगंण:
- राजेश परमार के विरूद्ध भोपाल के निशातपुरा थाने में कृमशः 06 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसमें वह गिरफतार हुआ ।
- निरंजना परमार पत्नि राजेश परमार के विरूद्ध देवास जिले में नकबजनी के 02 आपराधिक प्रकरण कृमशः 784/2017 धारा 454,380 भादवि एवं भोपाल जिले के थाना शाहपुरा में 341/19 धारा 457, 380 का पंजीबद्ध है ।
- कमल सोनी पिता किशन सोनी उम्र 56 साल निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा के विरूद्ध थाना कमला नगर में अप0 क्रं0 49/18 धारा 457, 380 पंजीबद्ध अपराध में गिरफतार हुआ है। कमल सोनी के संबंध में जिला सीहोर से भी आपराधिक रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है।
पूर्व में गिरफतार आरोपियों की जानकारी:-
- कमल सोनी पिता किशन सोनी उम्र 56 साल निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा
- बंटी सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 33 साल निवासी शास्त्री कालोनी आष्टा
- दीपक सोनी पिता कमल सोनी उम्र 27 साल निवास शास्त्री कालोनी आष्टा
- करण सोनी पिता कमल सोनी उम्र 24 साल निवास शास्त्री कालोनी आष्टा
गिरफतार आरोपियों की जानकारी:-
- राहुल सोनी पिता हरिओम सोनी उम्र 40 साल निवासी सब्जी मंडी श्रीनाथ गली आष्टा जिला सीहोर
- राजेश परमार पिता जसराम परमार उम्र 22 साल निवासी गली न 04 एहसान नगर करोंद भोपाल
- राजा अनवर सिंह पिता मनकुल सिंह पारधी उम्र 32 साल निवासी ग्राम अगरिया काला पीपल इंटखेडी भोपाल
- निरकालिस पवार पिता उंजी पवार उम्र 43 साल निवासी ग्राम राला तहसील नरसुल्लागंज जिला सीहोर
- निरंजना परमार पति राजेश परमार उम्र 21 साल निवासी गली न 04 एहसान नगर करोंद भोपाल
- लैहरिया बाई पति निरकालिस पवार उम्र 30 साल निवासी ग्राम राला तहसील नरसुल्लागंज जिला सीहोर।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.