राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
सागर कलेक्टर दीपक सिह ने बुधवार को करीब एक बजे अचानक विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी, अजीविका मिशन प्रशिक्षण केन्द्र नव नर्माण भवन एवं पंचायतों का औचक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। जिसमें सबसे पहले कलेक्टर द्वारा देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचकर फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जिसमें मरीजों के इलाज की व्यवस्था तथा साफ सफाई के बारे में निरीक्षण के दौरान जानकारी ली।
वर्तमान समय में अभी मौसमी बीमारी के कारण अधिक मरीज आ रहे हैं उनको यदि कोरोना की शिकायत होती है तो उनका टेस्ट देवरी सामुदायिक अस्पताल में ही कराकर पाॅजिटिव आने पर जिला अस्पताल बीएमसी में इलाज मुहईया कराने की व्यवस्था की बात की गई है। कोरोना कोविड 19 की जांच सुविधा देवरी में उपलब्ध हो गई है जिससे देवरी में ही लोगों को टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त होगी तथा देवरी अस्पताल के लिये एंटीजन किट कलेक्टर द्वारा सौंपी गई साथ ही अस्पताल के निरीक्षण के बाद सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र अजीविका मिशन का भी निरीक्षण कर महिलाओं से प्रशिक्षण केन्द्र में बन रहे माक्स, कपडे आदि की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। अजीविका मिशन विभाग के बन रहे कुसुम बिहार कालोनी में नव निर्माण भवन का निरीक्षण कर उस का निर्माण कार्य गुणवत्ता से करने के निर्देश दिये तथा पंचायतों में जाकर मुर्गी पालन फार्मों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद केसली ब्लाक के विभिन्न विभागों, पंचायतों के निरीक्षण करने रवाना हुये। इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, सीएमएचओ, देवरी तहसीलदार, सीईओ सीएमओ, बीएमओ देवरी आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.