यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के जन्मदिवस पर अर्पण ब्लड बैंक धौलपुर में कल रक्तदान शिविर धौलपुर अधिवक्ता गिरीश गुर्जर एडवोकेट एवं सोनपाल, जयवीर पोसवाल द्वारा रखा गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सोनाली दत्त शर्मा, विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति की सदस्य नरगिस शरीफी एवं वसुंधरा चौहान रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयवीर पोशवाल द्वारा की गई संचालक के रूप में विजय त्यागी उपस्थित रहे। युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया और उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के 43 वें जन्मदिन पर 43 ब्लड यूनिट दान की गई।
सोनाली दत्त शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व का बात है कि राजस्थान के ऊर्जावान नेतृत्व शक्ति का जन्मदिन आज हम दूसरों की प्राण रक्षा करने के लिए मना रहे हैं, आप सब से निवेदन करती हूं कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करवाते रहें जिससे हम किसी दूसरे की जिंदगी को बचा सकें। विशिष्ट अतिथि नरगिस शरीफी ने बताया कि हम 3 माह बाद रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान का हमारे शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। विशिष्ट अतिथि वसुंधरा चौहान ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया और उन्होंने बताया कि मैं साल में दो बार रक्तदान करती हूं, बीच में अगर कोई जरूरत पड़ती है तो मैं हमेशा तैयार हूं। हम सबको संकल्प लेना चाहिए और सोशल मीडिया के माध्यम से रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।
कार्यक्रम में सत्यवान सिंह, मनीष गुर्जर, कोमल कपासिया, मंडलेश्वर, आशिफ उस्मानी, सगीर खान, सुरेंद्र राजकुमार श्रीनिवास, माजिद शरीफी, डॉ पंकज वशिष्ठ, आशीष अजीत, अविनाश रामनरेश आदि लोग उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.