अंकित तिवारी, कानपुर/लखनऊ (यूपी), NIT:
28 अगस्त 2020 को डब्लु डब्लु एफ इंडिया ने नदियों के लिये जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत सिंचाई विभाग के साथ मिलकर जल उपभोक्ता समितियों की टीम का प्रशिक्षण वेबिनार द्वारा वाल्मी लखनऊ से श्री राजेश शुक्ला जी ने दिया। जिससे की समितियां अपने कर्तव्य और अधिकारों के साथ जिम्मेदारी भी समझ सके. इस्के अलावा जल उप्भोक्ता समितियो को संचालित करने के लिये आवश्यक सामग्री जैसे की लेटर पैड और प्रतिमाह बैठक आयोज़ित करने के लिये बैठक रजिसटर को प्रदान किया. कार्य्क्रम के दौरान वाक थ्रू सर्वे कार्य की रिपोर्ट डब्लु डब्लु एफ इंडिया द्वारा प्रसतुत की गई। जिसमें मुख्य कार्यों को कराने के लिये समितियों ने लिख कर दिया। ये मुख्य कार्य सात अल्पिकाओं और तीन रजवाहों में किया जायेगा। इस कार्य का उद्देश्य जल उपभोक्ता समितियों के पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करना है और अल्पिका की समुचित तरीके से देखभाल की जा सके जिससे सिंचाई की जरुरत के समय सभी किसानों को पानी मिल सके और नहर का रख रखाव भी ठीक तरह से हो सके। सभी रजवाहों एवं अल्पिकाओं के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सिंचाई विभाग से सम्बंधित सींच्पाल, पिम प्रकोस्थ और डब्लु डब्लु एफ इंडिया की टीम के सदस्य लोग उपस्तिथि थे।
सरसई रजवाहा के अध्यछ श्री प्रेम सिंह जी ने कहा की अब समिति के द्वारा हम लोग अपनी जरूरत के हिसाब से नहर की साफ सफाई करा सकेंगे और जारई अल्पिका के अध्यक्ष ने अपनी बात कही कि अभी टेल पर पानी नहीं आ पा रहा है उम्मीद है कि अब समिति के बन जाने से सही तरह से पानी का बहाव होगा और टेल तक आ सकेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.