स्थान्तरित कलेक्टर प्रबल सिपाहा को रोटरी क्लब ने दी विदाई | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

स्थान्तरित कलेक्टर प्रबल सिपाहा को रोटरी क्लब ने दी विदाई | New India Times

झखबुआ जिले से स्थानांतरित हुए कलेक्टर प्रबल सिपाहा की विदाई मेघनगर रोटरी क्लब के द्वारा प्रशस्ति पत्र से कलेक्टर प्रबल सिपाह को सम्मानित किया गया।
रोटरी क्लब के भरत मिस्त्री ने बताया की अपने बीच से एक ऊर्जावान एवं सरल, सहज स्वभाव, मिलनसार अधिकारी, जिले में कोविड 19 रोकथाम मे विशेष योगदान के साथ कार्य करने वाले कलेक्टर सिपाहा का सम्मान करते हुए रोटरी क्लब द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

इस मौके पर कलेक्टर सिपाहा ने कहा कि यह शासन की प्रक्रिया है। हम सबका स्थानांतरण होता रहता है।
झाबुआ बहुत सुंदर जिला है। यहां विकास की अभी बहुत आवश्यकता है। यहां की जनता, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सहयोग से मॉडल रोड, पेयजल, खाद की रैक, हैण्डपम्पों का उत्खनन, आजीविका मिशन स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में सभी का सक्रिय योगदान रहा। वहीं कोविड-19 कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जिस तरह से अधिकारी, कर्मचारियों के साथ कई समाज सेवी संगठन के साथ रोटरी क्लब अपना ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
आप सभी निष्ठापूर्वक आगे भी इसी तरह से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जिले के विकास में अपना योगदान देवें।
इस मौके पर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी, रोटेरियन भरत मिस्त्री, मांगीलाल नायक, अजय रामावत निलेश भानपुरिया, आर.सी.सी, क्लब से श्रीमती शर्मा, रोट्रेक्ट क्लब से तेजस जैन आदी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading