यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
धौलपुर के इकरा विद्यालय के निदेशक माजिद शरीफी को मुस्लिम महासभा राजस्थान का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है शरीफी द्वारा की गई मुस्लिम समाज की खिदमत और शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए प्रशंसनीय कार्यों में विशेष व सराहनीय योगदान को देखते हुए मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशमा सोलंकी एवं राजस्थान प्रभारी अमजद पठान की सहमति पर मुस्लिम महासभा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नईम अली ने धोलपुर के निवासी इकरा माध्यमिक विद्यालय के निर्देशक माजिद शरीफी को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर शरीफी ने कहा कि हम अपने मुस्लिम समाज को संगठित कर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करेंगे, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देंगे और पूरे प्रयास करेंगे कि मुस्लिम समाज संपूर्ण क्षेत्र में आगे बढ़े व समाज का विकास हो उन्होंने कहा कि हम यह नारा एकता का राज चलेगा हिंदू मुस्लिम साथ चलेगा को लेकर चलेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष बने पर समाज के लोगों का उनके निजी निवास पर बधाई देने के लिए दिन भर भीड़ लगी रही इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान एडवोकेट, शहर काजी मोहम्मद मतीन खान गौरी, मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष आसिफ उस्मानी ,धोलपुर ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल साजिद, डॉक्टर शिवचरण सिंह कुशवाह, शकील खान वारसी, विजेंद्र सिंह परमार, कलुआ सिंह सिसोदिया, गिरीश गुर्जर, हनीफ खान, शहजाद अब्बासी, राजू अब्बासी, शमशेर अब्बासी, रफीक अब्बासी ,पप्पू भाई फखरुद्दीन, इकराम, रमजानी भाई, मुन्ना झनपुर, सद्दाम खान, नौशाद खान, जुनैद खान, यशदान खान, इमरान खान, जहीर अब्बासी दिलशाद अब्बासी, अरशद खान, आबिद अब्बासी, मोईन अब्बासी, हाफिज अब्बासी, जावेद अब्बासी, सोहेल खान, हारुण खान, निजामुद्दीन पहलवान, काले खान, मोगली उस्मान, अब्बासी आसिफ अब्बासी मोमिन खान, डॉक्टर अब्दुल रहमान, रशीद भाई, कासिम अब्बासी आदिल खान, अमन खान, अजहर खान, हारून खान, नौशाद खान, आफताब खान, शहजाद खान, लोकेश, राजपूत, शौकत अली सहित सैकड़ों लोग ने इस्तकबाल किया और अपनी मुबारकबाद दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.