यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ एकीकृत की ओर से प्रदेश भर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक पौधा पुरानी पेंशन स्कीम के नाम अभियान शुरू किया गया। आज इसी कड़ी में एकीकृत महासंघ द्वारा पशु पालन विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ मलखान मीणा को पौधा भेंट करके पशु पालन चिकित्सालय परिसर में पेड़ लागये, जिनमें बरगद, नीम, गुलाब, चंपा, मोरपंखी, प्रोटॉन, नींबू, आमले, तुलसी, आम, बेलपत्र, जामुन आदि के पेड़ पौधे लगाए।
जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि धौलपुर जिले के प्रत्येक कार्यालय, विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थल जहां पर उपयुक्त स्थान लगा, वहां पर एक पौधा पुरानी पेंशन अभियान के नाम से लगाया गया। साथ ही उस पौधे की सुरक्षा करने के लिए जिम्मेदारी लेकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्प दोहराया। सयुंक्त निदेशक डॉ मलखान मीणा ने बताया कि जिस प्रकार से पौधा सर्दी, गर्मी, धूप बरसात सहकर हम सभी को फल और छाया देता है, और पेड़ लगाना बहुत ही पुण्य कार्य है अगर मानव अपने जीवन मे जितने पौधे लागये ,प्रकृति की रक्षा करे, प्रकृति को सौंदर्य दे प्रकृति आपकी सदैव रक्षा करेगी आज मानव ने प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है जो ठीकनही है।जिला महामंत्री योगेश पाण्डे ने बताया कि पेड़ जिस प्रकार हमारी सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार से कर्मचारी भी देशहित में अपना संपूर्ण स्वर्णिम काल देश की सेवा में समर्पित कर देता है, लेकिन सरकार द्वारा उसी कर्मचारी की पेंशन छीनकर उसे बुढ़ापे में बदहाल जीवन जीने को मजबूर कर देना न्यायोचित नहीं है। कर्मचारी के वेतन से काटे गए अंशदान और सरकार की ओर से जमा अंशदान को कॉरपोरेट के हवाले कर देना कर्मचारियों के साथ न केवल धोखा है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा की अधिकार के साथ भी खिलवाड़ है। ऐसे में यह पौधरोपण अभियान शुरू किया गया है। इस अवसर पर डॉ रवि मित्तल, डॉ महेश, रविशिवहरे, रामदयाल पाठक, मोहनलाल, अनिल मीणा, राजकुमारी, हेपाल राजेश मनोज पोसवाल भारत गुर्जर उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.