राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी नगरपालिका ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के अंतर्गत नगर पालिका चौराहा आदि पर नगरपालिका परिषद द्वारा बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 46 चालान काटे गए जिसमें 4600 रुपये नकद बसूले गए।वहीं दूसरी ओर नगरपालिका ने 500 मास्क नि:शुल्क रूप से बांटे और नगर के सभी नागरिकों से अपील की गई कि खुद की न सोचो परिवार की तो सोचो, बिना मास्क घर से न निकलो, कोरोना को भगाना है तो मास्क लगाना है।
चालानी कार्यवाही नगरपालिका सीएमओ निशान्त श्रीवास्तव के निर्देशन में स्टाफ उमाशंकर लोधी, मुकेश नामदेव, उत्तान रिछारिया, जमील खान, देवेन्द्र पलिया, विवेक लखेरा, हरगोविंद राव ट्रैफिक पुलिस, संजय दीक्षित, जयराम यादव आदि स्टाफ उपस्थिति में की गई।