हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:
मप्र ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश में ट्रांसपोर्टरों द्वारा तीन दिन की हड़ताल 10 से 12 अगस्त तक कर दी गई है। इस हडताल के कारण ट्रक व टेंकर का संचालन बाधित होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मप्र शासन के परिवहन विभाग के अपर सचिव आर एन चौहान ने प्रदेश भर के कलेक्टरों को निर्देशित कर आदेश जारी किया हैं कि आम नागरिकों की आवश्यकता सामग्रियों की पूर्ति निर्बाधता होती रहे ये सुनिश्चित किया जाए।
ग्वालियर एसोसिएशन ने बनाई दूरी
भले ही देश व्यापी ट्रक एसोसिएशन की हडताल हो लेकिन ग्वालियर ट्रक आॅपरेटर एसोसिएशन के वरिष्ठ महासचिव वृदावंन सिकरवार ने बताया है कि अभी ग्वालियर ट्रक आॅपरेटर ने इस हडताल में सहयोग नही किया है,श्री सिकरवार का कहना है कि हमारा मानना है कि एसोसिएशन में कोई भी निर्णय लिया जाए वो सर्वसम्मति से लिया जाए। इस मामले में आज हमने बैठक रखी है जिसमें मप्र के अन्य जिलों के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। आगे की रणनीति उसके बाद ही तय होगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.