अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
झाँसी यूथ पदाधिकारी द्वारा पुलिया नम्बर 9 में एक मीटिंग रखी गई जिसकी अध्यक्षता यूथ जिलाध्यक्ष सादिक खान बरकाती ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष जनाब शोएब खान ने शिरकत करके झाँसी यूथ के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की और प्रदेश में आने वाले पंचायत चुनाव में किस तरह मजबूती के साथ पार्टी को जिताया जाए उस पर भी बात की गई साथ ही पार्टी में कुछ नए लोगों को पार्टी की ज़िमेदारी दी गयी और तमाम नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस दौरान कार्यक्रम में यूथ जिलाध्यक्ष सादिक़ खान बरकाती, यूथ जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फुरकान, यूथ महानगर अध्यक्ष रहीस अहमद, यूथ विधानसभा अध्यक्ष सलमान खान, वरिष्ट कार्यकर्ता ज़ाहिद अली (बरुआसागर), अली कर्नल, 9 नंबर से अजीम खान उर्फ (अज्जू भाई), अंजुम खान, मोहम्मद आदिल. मोहम्मद इसरार, शिबू खान, फारुख खान, अज्जू खान, मोहम्मद शहीद, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद फरहान, खिलाल से मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद इमरान खान, अकरम खान, एहसान खान, मनीष खान, आरिफ खान, शहवाज खान, इरशाद खान, अशरफ खान, जुबैर अहमद, रेहान मंसूरी, साहिल खान, इमरान खान और तमाम लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.