संदीप शुक्ला, भोपाल, NIT; देपालपुर में नवनिर्मित श्री चौबीस अवतार मंदिर पांचवा धाम बनने के साथ ही साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो गया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने देपालपुर में मंदिर के मंच से इस आशय की घोषणा की है।
10 मई को प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहूति कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट को वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र सौंप दिया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 मई को देपालपुर जाएंगे और देपालपुर के नवनिर्मित चौबीस अवतार मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की पूर्णाहूति कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शुक्रवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सुरभि कौल वाइस प्रेसिडेंट ,राजू शुक्ला 24 अवतार मंदिर पहुंचे और उन्होंने एक साथ एक ही स्थान पर बने विष्णु भगवान के 52 फुट के मंदिर तथा 111 फिट के बड़े मंदिर में एक साथ इतने भगवान की जहां 8 मई को प्राण प्रतिष्ठा होगी उन मंदिरों को भी देखा। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने ट्रस्ट अध्यक्ष देपालपुर के विधायक मनोज पटेल व सचिव चिंटू वर्मा को इस आशय का पत्र सौंपा। वहीं मंच से वाइस प्रेसिडेंट सुश्री सुरभि कौल ने इस संबंध में आगामी 10 मई को विधिवत प्रमाण पत्र देने की घोषणा की। इसी दिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्णाहूति कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विधायक मनोज पटेल ने मीडिया को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 मई को देपालपुर आएंगे, वह 12 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री सिंह पूर्ण आहुति कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा देपालपुर में होने वाला है, इसके लिए हेलीपैड व्यवस्था प्रशासन ने की है। इस महोत्सव में नगर में जाम ना लगे इसी को देखते हुए बायपास भी निकाल दिया है।
देपालपुर में बना यह मंदिर विश्व रिकॉर्ड के अनुसार देश का सबसे बड़ा भगवान विष्णु का 24 अवतार मंदिर है।
- देपालपुर पांचवा धाम बन गया है।
- 24 अवतार मंदिर में 10 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है।
- 8 मई को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा।
यहां विशाल मेला लगा है जो 10 मई तक चलेगा। यहां 1लाख वर्ग फुट क्षेत्र में भागवत कथा पंडाल फैला है, जिसमें रोजाना कनकेश्वरी देवी की भागवत कथा और राम लीला का आयोजन हो रहा है। 150 गुणित 150 वर्ग फुट में भव्य यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है। 4 बीघा जमीन पर भोजन शाला फैली है। जिसमें 8 मई को नगर चौरासी भोजन भंड़ारे का आयोजन मंडोवरा परिवार के द्वारा होगा। देपालपुर ब्लॉक और बेटमा क्षेत्र के शिक्षकों के द्वारा जल मंदिर का निर्माण किया है, जिसमें रोजाना खस युक्त शुद्ध ठंडा जल वितरण हो रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.