अल फारूक़ इंटर कॉलेज बस आगजनी मामला: बसों को जलाना बड़ी साजिश, घटना का पर्दाफाश करे प्रसाशन: अरशद खुर्शीद | New India Times

साबिर खान/अबरार अहमद खान, सिद्धार्थ नगर/ लखनऊ (यूपी), NIT:

अल फारूक़ इंटर कॉलेज बस आगजनी मामला: बसों को जलाना बड़ी साजिश, घटना का पर्दाफाश करे प्रसाशन: अरशद खुर्शीद | New India Times

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिला के इटवा कस्बे की मशहूर शिक्षण संस्थान अल फारूक़ इंटर कॉलेज परिसर में बसों में हुई तोड़फोड़ व आगजनी को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

अल फारूक़ इंटर कॉलेज बस आगजनी मामला: बसों को जलाना बड़ी साजिश, घटना का पर्दाफाश करे प्रसाशन: अरशद खुर्शीद | New India Times

बसपा नेता हाजी अरशद खुर्शीद ने आज अल फारूक़ इंटर कॉलेज पहुंच कर घटना की जानकारी ली, उसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बड़े ही दुख की बात यह कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री स्थानीय विधायक हैं लेकिन उन्होंने इस शिक्षण संस्थान पर हुए इतनी बड़ी घटना की निंदा तक नहीं की। बसपा नेता ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुऐ कहा कि 5 दिन बीत चुके हैं उसके बावजूद पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो काॅलेज के साथ बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

अल फारूक़ इंटर कॉलेज बस आगजनी मामला: बसों को जलाना बड़ी साजिश, घटना का पर्दाफाश करे प्रसाशन: अरशद खुर्शीद | New India Times

ध्यान रहे कि विगत रविवार की रात को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने सिद्धार्थ नगर जिला के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अल फारूक़ इंटर कॉलेज इटवा के कैम्पस में खड़ी 5 स्कूली बसों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी जिसमें तीन बसें जल गई थीं। इस दौरान बदमाशों ने बेजुबान जानवर कुत्ते को भी नहीं बख्शा, बसों को नुकसान पहुंचाने के साथ साथ इन शैतानों ने एक कुत्ते को भी मार कर जला दिया था लेकिन इतने बड़े मामले में शासन-प्रशासन का रवैया ढुलमुल दिख रहा है जबकि इटवा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा के विधायक इसी राज्य के मंत्री भी हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading