गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:
अंबेडकर नगर जनपद पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में अपराध चार गुना बढ़ गया है। रोज हत्या, लूट और बालात्कार की घटनाएं हो रही हैं। कानून तोड़ने में खुद भाजपा के विधायक, सांसद लिप्त हैं।
जनपद मुख्यालय के सर्किट हाउस में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोरोना संकट के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह योगी सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में योगी सरकार नाकाम है। भ्रष्टाचार और कोरोना के खिलाफ संघर्ष में इच्छाशक्ति की कमी पर भी सरकार को घेरा। सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में छोटी-छोटी बच्चियों की अस्मत लूटी जा रही है, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं और प्रदेश की सरकार प्रदेश की जनता को भय मुक्त का सपना दिखा रही है। उन्होंने यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद सहित पूरे प्रदेश में अपहरण उद्योग बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है और इसमें पुलिस व माफियाओं का जबरदस्त गठजोड़ है। कानपुर में हुए बहुचर्चित विकास दुबे द्वारा पुलिसकर्मियों को मारे जाने तथा गाजियाबाद के पत्रकार की हत्या को लेकर भी उन्होंने सवालों के कठघरे में खड़ा किया। राज्य सरकार को भुखमरी बेरोजगारी के सिवा भाजपा की सरकार ने दिया क्या? अपराधियों को सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। ऐसी घटनाएं बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण हैं। योगी सरकार में अपराध चरम पर है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.