कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न  | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न  | New India Timesबहराइच कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत हुए संस्थागत प्रसव के लाभार्थी महिलाओं का भुगतान संतोषजनक नही है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि शेष लाभार्थी महिलाओं का एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करायें। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि लीड बैंक प्रबन्धक से समन्वय कर बैंकों से आ रही समस्याओं को दूर किया जाए ताकि इस योजना का लाभ समय से मिल सके।​

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय दीप सिंह की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न  | New India Timesबैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने पुनः इस बात पर बल दिया कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत अस्पताल में आने वाली महिलाओं को प्रसव के उपरान्त कम से कम 24 से 48 घण्टे तक चिकित्सालय में अवश्य रोका जाए ताकि जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल हो सके। चिकित्सालय में रूकने के दौरान निर्धारित मानक के अनुसार सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। नियमित टीकारण की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष कम उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन सक्रिय रूप से किया जाए, जिससे लक्षित बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो सके। छूटे हुए बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण करने के उद्देश्य से 9 मई से संचालित होने वाले मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से संचालित कराने के लिए माईक्रो प्लान बनाये जाने तथा उसका क्रियान्वयन किये जाने का निर्देश दिया।

जेई व एईएस के समीक्षा के दौरान बताया गया कि 1-15 वर्ष आयु तक के बच्चों को जनपद में संचालित होने वाले जेई, एईएस प्रतिरक्षण अभियान जो कि 20 मई से 6 जून 2017 तक चलाकर लक्षित बच्चों को जेई के टीके लगाये जायेंगे। इसके साथ ही अन्धता निवारण, क्षय नियंत्रण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, एमसीटीएस, आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। 
इस अवसर अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, बीएसए डा. अमर कान्त सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजीत चन्द्रा , जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डा. आरबी यादव सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading