वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
कोरोना वायरस के चलते कप्तान पूनम सिंह के निर्देश पर गोला क्षेत्राधिकारी रविन्द्र वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अनिल यादव ने चालान काटे।
थाना कोतवाली गोला प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि कप्तान के आदेशानुसार कोतवाली क्षेत्र के गांवों के अन्तर्गत लगभग दर्जनों चालान काटा गया व बिना परिवहन के प्रदूषण की जांच व मानकों की अनदेखी कर फर्राटा भर रहे ई रिक्शों का चालान भी किया गया। इसके अलावा अन्य चालान सार्वजनिक स्थानों पर थूकने व बिना मास्क लगाये लोगों पर कार्रवाई की गई तथा कोरोना वायरस के चलते किसी भी को किसी भी स्थान पर थूकने पर व बिना मास्क लगाये गाड़ी पर बैठना या चलाने पर जुर्माना वसूला गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप ऐसे लोगों का चालान काटा जाना है जो लोग सरकार के द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करतें हैं।
वहीं प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यापारियों को बताया कि अपने अपने प्रतिष्ठान पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करायें नहीं तो जुर्माने के साथ कार्यवाही सुनिश्चित है। इस अवसर पर नानक चौकी ईन्चार्ज कुलदीप सिंह, गोला चौकी प्रभारी ब्यास यादव, गजेन्द्र सिंह, राम रक्षपाल सहित तमाम पुलिग स्टाफ मौजूद रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.