यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
आदित्य सक्सेना कहते हैं हौसलों में उड़ान होती है उन्हें पंखों की जरूरत नहीं होती। यह बात कर दिखाई है आदित्य क्रिएशन कंपनी के डायरेक्टर आदित्य सक्सेना ने। उन्होंने अपनी कंपनी के द्वारा कोरोना वायरस के समय लॉकडाउन में कई महीने लगातार ‘ऑनलाइन प्रतियोगिताएं’ कराई है और यह बता दिया है की कलाकारों के अंदर यदि कला है, तो वह सोशल मीडिया पर भी जा सकता है कोरोना महामारी के कारण सभी प्रतियोगिताएं बंद है! वही आदित्य क्रिएशन द्वारा बच्चों और बड़ों को ऑनलाइन प्रतियोगिताओ मैं आमंत्रित किया जा रहा है सभी बच्चों को सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी और एक नया प्लेटफार्म दिया फ्लिपकार्ट अमेजॉन में काम करने का भी मौका मिलेगा लॉकडाउन के बाद हौसला अफजाई खुद कंपनी के डायरेक्टर” आदित्य सक्सेना ” कर रहे हैं। आदित्य सक्सेना ने बातचीत के दौरान यह बताया कि कलाकारों की कला को निखारना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है यदि किसी व्यक्ति के अंदर छुपी हुई कला को सही प्रोत्साहन मिले तो उसे बाहर लाया जा सकता है ,जिससे वह देश विदेश में अपना नाम रोशन कर सकें। धौलपुर शहर में निवास करने वाले आदित्य सक्सेना अपनी मातृभूमि चंबल से बहुत प्रभावित है और चंबल और के कलाकारों को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे धौलपुर का नाम रोशन हो रहा है धौलपुर में कलाकारों की कमी नहीं है बस उन्हें सही मार्ग दिखाना है,और यह कार्य ‘आदित्य क्रिएशन’ कंपनी के द्वारा किया जा रहा है ! कंपनी में लॉकडाउन में फैशन रनवे( किंग/ क्वीन) सुपर मॉम ,सुपर डैड ,सुपर किड्स एवं सुपर फैशन डिजाइनर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई है। आदित्य ने बताया है कि आगामी दिनों में भी कंपनी के द्वारा ऐसे ही ऑनलाइन प्रतियोगिता करा कर धौलपुर व के आसपास के जिलों में छुपी प्रतिभाओं को खोज निकाला जाएगा। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतियोगिता में हिस्सा लें व उसे सफल बनाएं और नई प्रतियोगिता एक शाम मोहम्मद रफी के नाम आदित्य जी के द्वारा 31 जुलाई को हो रही है हां अन्य कंपनियां प्रतियोगिता में आयोजित शुल्क वसूल रही हैं वही आदित्य क्रिएशन कंपनी के द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा इसीलिए यह कंपनी सभी को खूब भा रही है। आदित्य सक्सेना समाज सेवा का भी बहुत ही अच्छा अपना कार्य कर रहे हैं और उनकी कंपनी के द्वारा जो लोग करोना कॉल में अच्छा वर्क कर रहे हैं उनको कंपनी द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है यह कंपनी पूरी निशुल्क काम कर रही है यह कंपनी कलाकारों के साथ ही खड़ी रहती है जब उनको जरूरत पड़ती है तब आदित्य क्रिएशन कंपनी उनकी हमदर्द बनकर साथ रहती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.