मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
हाफिज अहमद उल्लाह आजाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गणपति नाका क्षेत्र के खैर खानी, कलाली के पास, इतवारा में रहने वाले शेख फारुक उम्र 42 साल पिता शेख़ अब्दुल्ला, नामक एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसके परिवार की ओर से शेख इमरान ने इसकी सूचना थाना गणपति नाका को दी। सूचना के आधार पर पुलिस थाना गणपति नाका ने मर्ग नंबर 8/20 अंतर्गत धारा 174 जाब्ता ए फौजदारी के तहत पंजीबद्ध किया है और इसकी जांच वरिष्ठ एएसआई श्री बीए मंडलोई को देते हुए इसकी सूचना एसडीएम को दी गई है। फांसी लगाने के साथ मृतक शेख फारुक ने टूटी फूटी हिंदी में एक चिट्ठी (सुसाइड नोट) भी छोड़ा है, जिस पर उसने लॉकडाउन और कर्जे की वजह से फांसी लगाने का उल्लेख किया है और इस कृत्य के लिए उसने स्वयं को जिम्मेदार बताया है। मृतक ने अपनी धर्मपत्नी से भी माफी मांगते हुए कलेक्टर से निवेदन किया है कि मेरे परिवार को कोई कष्ट नहीं पहुंचे। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़कियां और एक लड़का है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी अपने मायके शाहपुर गई हुई थी और इसी का फायदा उठाकर मृतक ने फांसी लगाई। मृतक को कल शाम 5:00 बजे धार्मिक रीति रिवाज अनुसार सुपुर्दखाक किया गया। जनाजे की नमाज हाफिज अहमद उल्लाह आजाद ने पढ़ाई। एसडीएम बुरहानपुर की अनुमति अनुसार 5 लोगों को ही कब्रिस्तान जाने की अनुमति प्राप्त थी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.