राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी विकासखंड के सचिव संघ ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है मध्य प्रदेश से कोरोना वायरस में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के 23000 पंचायत सचिव 52000 ग्रामों में सरकार के सच्चे सेना की तरह संघर्ष कर रहे हैं। कोरोना महामारी में ग्रामीण स्तर पर पंचायत सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, पंचायत सचिवों की गुणवत्ता को देखकर सरकार ने पंचायत सचिवों को कोरोना योद्धा घोषित किया है। पूर्व में घोषित होने के बाद पंचायत सचिव अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात ग्राम पंचायतों में शासकीय कार्य के अलावा महामारी से हजारों लोगों की जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं मगर दुर्भाग्य है कि पंचायत सचिवों को 5 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण घर में खाने के लाले पड़ गए हैं, मकान और गाड़ी की किस्त एवं अन्य लोगों की किस्त ओवरड्यू होने से बैंक द्वारा वाहन खींचे गए हैं और होम लोन ना चुकाने के कारण घर पर बैंक प्रबंधन द्वारा ताला लगाने की नौबत आ गई है। संगठन द्वारा लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है कि सचिव को गूगल पेय अकाउंट अथवा आई एम एस पोर्टल के माध्यम से वेतन भुगतान की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन में मांग की है 5 माह का वेतन भुगतान करने हेतु बजट आवंटन जारी करने एवं वेतन के निमित्त भुगतान हेतु गूगल पेय अकाउंट अथवा आई एफ एम एस पोर्टल कोषालय के माध्यम से किए जाने हेतु निर्देश जारी किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में सचिव संघ अध्यक्ष प्रथम सिंह राजपूत, मनोज मिश्रा, भरत उपाध्याय, अरूण सोनी, कमल राजपूत, नन्हे भाई लोधी, गोविन्द तिवारी, मुन्ना राय, हरिओम लोधी,शरद दुबे, रामसरुप दुबे, अवधेश चंसोरिया, अजय पटेल, गणेश सिंह राजपूत, अनिल दुबे, विजय लोधी, लखन लोधी, अरविन्द जैन, राकेश सेन, नारायण सिंह राजपूत, अरूण सोनी आदि शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.