राहुल यादव, जौनपुर ( यूपी ), NIT;
जौनपूर के मरियाहु तहसील के राम नगर ब्लाक के जयरामपुर के प्राथमिक विद्यालय को एक ओर जहां चोलों से खतरा बना हुआ है वहीं विघालय के छत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन बिजली तार छात्र-छात्राओं के लिए बडा खतरा बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने विगत रात विद्यालय का शटर काट कर दो गैस, 5 थाली और 15 बैग चुरा ले गए। सुबह जब विद्यालय का स्टाफ पहुंचा तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है। स्टाफ ने गांव के प्रधान को बुलाये और रामनगर विकास खण्ड अधिकारी को भी बताया गया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इसी प्रथमिक विद्यालय में छात्र- छात्राएं पढते है और इसी विद्यालय के ऊपर से 440 बोल्टेज का हाईटेंशन तार भी काफी नीचे से गया हुआ है। जो छात्र-छात्राओं के लिए कभी भी बडा खतरा बन सकता है। जरा सी लापरवाही से किसी दिन बड़ी धटना हो सकती है इसलिए बिजली विभाग को तत्काल प्रभावी कदम उठा कर इस बडे खतरे को टालने की कोशिश करनी चाहिए।
प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ से जब NIT संवाददाता ने पूछा कि आप इसकी शिकायत संबंधित विभाग से क्यों नहीं कर रहे हैं तो उन लोगों ने बताया की हम ने तीन से चार बार इसकी शिकायत की है मगर प्रशासन सुनता ही नहीं है तो हम क्या कर सकता हैं। हाईटेंशन तार को लेकर विधालय का स्टाफ भी चिंतित है।बअब सवाल यह उठता है कि अगर कभी यहां कोई बडी घटाना घट जाती है तो इसका जिमेदार कौन होगा, बिजली विभाग या विकास खण्ड अधिकारी ???