कैसरगंज बाजार में गंदगी का अंबार: सपा नेता अवधेश वर्मा बाजार में गंदगी देखकर बिफरे, कहा जल्द से जल्द सफाई नहीं हुई तो दिया जाएगा धरना | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

कैसरगंज बाजार में गंदगी का अंबार: सपा नेता अवधेश वर्मा बाजार में गंदगी देखकर बिफरे, कहा जल्द से जल्द सफाई नहीं हुई तो दिया जाएगा धरना | New India Times

कैसरगंज बाजार में बाजार की सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से बाजार परिसर में जगह-जगह पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। बाजार लगने के बाद पंचायत व ठेकेदार द्वारा सफाई नहीं किए जाने से बाजार परिसर में पॉलिथीन, कागज़, खराब सब्जी जगह-जगह पर फैली रहती है। गंदगी के चलते आसपास के रहवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं गंदगी से आसपास में बदबू फैल रही है इससे बाजार में आने जाने वाले लोग एवं दुकानदार भी परेशान रहते हैं। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अवधेश वर्मा ने बताया कि मैंने मौके पर जाकर देखा तो बाजार परिसर में जगह जगह पर कूड़े के ढेर पॉलीथिन कचरा कागज खराब सड़ी सब्जियां इत्यादि का जगह जगह पर ढेर मिला जिससे बदबू आ रही थी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई के नाम पर यहां पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि व्यापारियों के द्वारा सरकार को लगातार टैक्स दिया जा रहा है उसके बावजूद व्यापारियों की दुकान के सामने सड़क पर गंदगी कूड़ा इकट्ठा हो रहा है जिस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए समाजवादी योजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अवधेश वर्मा ने कहा की प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द बाजार की सफाई नहीं करवाई गई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं व्यापारियों को लेकर धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रशासन ब्लॉक प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। हालांकि जिला अधिकारी बहराइच एवं उप जिलाधिकारी कैसरगंज को उक्त मामले की जानकारी दी गई जिस पर उपजिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार कल्पना वर्मा एवं विजय कुमार को मौके पर भेजकर जानकारी ली गई तथा बाजार की सफाई करवाने का आश्वासन भी दिया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading