यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
धौलपुर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ धरना दिया गया| अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पारीक के आदेश अनुसार सुबह 9 बजे शहर के गांधी पार्क में कांग्रेस सेवादल की पूरी जिला कार्यकारिणी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इसमें सेवादल की जिला अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम रही है साथ ही कांग्रेस सेवादल के धोलपुर शहर ब्लॉक अध्यक्ष आजाद मिर्ज़ा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इतनी वृद्धि की है कि देश की आम जनता पुरी तरह त्रस्त है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां जनविरोधी नीतियां हैं मोदी सरकार ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में जनता को पूरी तरह त्रस्त कर दिया है धरना प्रदर्शन के बाद सेवा दल केस भी कार्यकर्ताओं ने मिलकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम जिला कलेक्टर महोदय राकेश जसवाल जी को ज्ञापन सौंपा जिसमें महंगाई कम करने की मांग की गई धरना प्रदर्शन में कोरोना महामारी के बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया था सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी माक्स लगाए हुए थे वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रहे थे धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सेवा दल के धौलपुर शहर ब्लॉक अध्यक्ष आजाद मिर्जा, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, साधुराम, दाऊ दयाल, अनिल अरेला, सुनील गोयल, रामेंद्र मीणा, अनिल शर्मा, राकेश त्यागी, मोंटी यादव, कलीम खान, तान्या माथुर, कांग्रेस सेवादल के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे|
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.