मसूद उर रहमान, लखनऊ, NIT; बहराइच रैली को स्थगित किये जाने की बीजेपी जो भी दलील दे रही है वह सही नहीं है बल्कि सच तो यह है कि बहराइच रैली में कम भीड का नजारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर से कर वापस जाने का निर्णय कर लिया जब कि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर ने रैली में पहुंची भीड का कई राउंड हेलिकॉप्टर से जायजा लिया और फिर वापस आकाश में उड़ गया जिससे कड़ाके की ठंड में घंटों से इंतजार कर रहे लोगों को जबर्दस्त मायूसी हुई।सूत्रों की मानें तो बहराइच में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच को सजाने के लिए कलकत्ता, दिल्ली, लखनऊ के साथ थाईलैंड से कुल 25 कुंतल फूल मंगाए गए थे, जिससे स्टेज की साज-सज्जा की गयी थी , लेकिन रैली स्थल पर लोगों की कम भीड और जनता के उत्पात की डर से सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी। सूत्रों की मानें तो बहराइच के छावनी चौराहे पर जनता ने नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद और भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जिसकी सूचना प्रधानमंत्री के करीबी लोगों तक पहुंच गई और अंततः बहराइच रैली का प्रोग्राम रद्द कर देना पड़ा ।
मिली जानकारी के अनुसारबहराइच में मोदी की सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों से 12 एसपी बुलाये गए थे, इसके अलावा 15 एएसपी 44 सीओ, 62 इंस्पेक्टर, 8 कंपनी पीएसी, 8 कंपनी आरएएफ और सीआरपीएफ की तैनाती के साथ 3 हजार कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगायी गयी थी। मंच स्थल पर हवा में हवाई जहाजों द्वारा निगरानी कि विशेष व्यवस्था की गयी थी रैली शुरू होने के 30 मिनट पहले तक रैली स्थल के काफी हिस्से की कुर्सियां खाली पड़ी रहीं और जब पीएम मोदी का हेलीकाप्टर रैली स्थल पर पहुंचा तो खाली पड़ी कुर्सियों को देख पीएम ने वापस जाने का फैसला कर किया। ज्ञात रहे कि लखनऊ तक पीएम मोदी स्पेशल फ्लाइट से पहुंचे और लखनऊ से हेलिकॉप्टर से बहराइच जाना था, मौसम ने भी साथ दिया। घने कोहरे के बावजूद दो बजते बजते कोहरा छटनें लगा जिस वजह से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से सही समय पर बहराइच पहुंच गए लेकिन वहां मौजूद कम भीड रैली में बाधा बन गई जिस वजह से रैली में पहुंचने वालों को पीएम मोदी के पुराना भाषण मोबाइल द्वारा सुनकर ही संतोष करना पड़ा ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.