रुड़की उत्तराखंड में मुस्लिम समाज ने चीनी सामान को किया आग के हवाले | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

रुड़की उत्तराखंड में मुस्लिम समाज ने चीनी सामान को किया आग के हवाले | New India Times

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने रुड़की से रिपोर्ट दी है कि मोहल्ला सोत जामा मस्जिद के सामने जुमा की नमाज़ के बाद मुस्लिम समाज ने चीन के राष्ट्रीय झंडे के साथ साथ चीन के बने हुए विभिन्न प्रकार के समान को आग में जला कर अपना रोष प्रकट किया तथा लदाख में शहीद हुए भारत की सेना के जवानों को अपनी श्रद्धांजलि पेश की।
सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के आवाह्न पर आज बाद नमाज़ जुमा मस्जिद के इमाम मौलाना कारी कलीम अहमद के नेतृत्व में मुसलमानो ने चीन के प्रति अपने गुस्से का इज़हार करते हुए चाइनीज़ प्रोडक्ट को आग के हवाले कर दिया, जिनमे चीनी झंडा ,चीनी पतंगें,चीनी घड़ियां,चीनी जूते, चीनी मांझा,चीनी फ्रेम,चीनी थैले, चीनी खिलोने आदि समान शामिल था।

रुड़की उत्तराखंड में मुस्लिम समाज ने चीनी सामान को किया आग के हवाले | New India Times

मौलाना कलीम साहब ने कहा कि हमारा मुल्क हिन्दुतान हमें अपनी जान से भी ज़्यादा प्यारा है अगर कोई भी दुश्मन देश की आज़ादी और सरहदों की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हर भारत का हर मुसलमान दूसरे देशवासियों की तरह ही अपनी कुर्बानी देने से पीछे नही हटेगा।
कमेटी के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा पूरे देश मे चाइना के खिलाफ गुस्सा है।हमारे धर्मगुरुओं ने संदेश दिया है कि चीन की बनी सभी चीजों का बहिष्कार किया जाए और स्वदेशी वस्तुओं को प्रयोग में लाया जाए।
अफ़ज़ल मंगलोरी ने बताया कि जल्द ही चीन के खिलाफ मुस्लिम उलेमा की बैठक कर एक प्रस्ताव पारित कर देश के प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा और देश के लिए 1962,1965 ,1971 तथा कारगिल युद्ध की तरह ही मुस्लिम समाज हर कुर्बानी के लिए तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर मौलाना कारी मज़ाहिर ,कारी सदाक़त अली,मौलवी अंसार अहमद ,सुल्तान खान,आतिफ रिज़वान,सयैद नाफिसुल हसन ,ताहिर चौधरी,मो आलम बॉडी,मेयर पी आर ओ इमरान देशभक्त ,पत्रकार रियाज़ कुरेशी साबरी ,नसीम अहमद,फ़िरोज़ अहमद,फुरकान खान,नवेद अरशद क़ासमी,महफूज़ आलम मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading