साबिर खान, फतेहपुर/लखनऊ (यूपी), NIT:
न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन को सुल्तान उल हिन्द हुज़ूर ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह को आक्रान्ता चिश्ती (हमला करने वाला चिश्ती) और लुटेरा चिश्ती बोलकर उनकी सख्त तौहीन की है जिससे नाराज मेराज अंसारी एआईएमआईएम बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष जिला फतेहपुर ने पुलिस थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
तहरीर में बताया गया है कि ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हैं, उनकी दरगाह देशवासियों की आस्था का केंद्र है जहां पर हर धर्म व जाति के लोग आस्था के साथ हाज़री देते हैं। एंकर ने उनकी शान में तौहीन व गुस्ताखी करके करोड़ों मुसलमानों की आस्था व भावना को ठेस पहुंचाई है जिससे भारत समेत दुनियाभर के मुसलमानों में रोष है और उनके करोड़ों मानने वालों के दिल आहात हुए हैं। आपसे अनुरोध है कि न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर व मैनेजिंग एडिटर अमीश देवगन व न्यूज़ 18 इण्डिया के (सी. ई. ओ.) राहुल जोशी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ़्तार करें जिससे देश में सौहार्द का माहौल बना रहे।
विदित रहे कि एंकर अमीश देवगन के खिलाफ पूरे देश में जबरदस्त गम व गुस्सा पाया जा रहा है और देश के कई पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करवाया जा रहा है। लोग जल्द जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.