शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
आज मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद ने भोपाल के तलैया थाने में टीवी न्यूज 18 चैनल के एंकर अमीश देवगन के विरूद्ध धारा 154 के अन्तर्गत आईपीसी की धारा 295 A, 298, 153 A, 34, 120 B or 205 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के लिए शिकायती पत्र दिया है।
जैसा कि विदित है कि विगत दिनांक 15 जून 2020 के शाम 7:30 के अपने आरपार कार्यक्रम में अमिश देवगन ने डिबेट के समय विश्व प्रसिद्ध सूफी संत तथा सर्वधर्म समभाव के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज हज़रत मुईनुद्दीन चिश्ती रेह.अ. अजमेरी के लिए बहुत ही निम्नस्तरीय व आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।
अमीश देवगन के विरूद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराने वालों में मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर एडवोकेट, परिषद के प्रदेश महासचिव नसीमुद्दीन खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी शाहनवाज़ खान, जिला महामंत्री एडवोकेट समीर मोहम्मद, जिला सचिव गण, मोहम्मद माजिद, दानिश दानियाल, मुसेब खान और संगठन सचिव साजिद रहमान उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.