रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
थांदला न्यायालय में पदस्थ प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री जय पाटीदार एवं सुश्री पूजा गोले का स्थानांतरण होने पर अभिभाषक संघ थांदला द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कोराना वायरस की महामारी को देखते हुए संक्षिप्त किंतु गरिमामई वातावरण में संपन्न हुआ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष सलीम शेरानी ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जय पाटीदार का शहडोल जिले के जयसिंह नगर तथा सुश्री पूजा गोले का नरसिंह पुर जिले में स्थानांतरण हुआ है इस मौके पर श्री जय पाटीदार द्वारा अभिभाषक संघ के सहयोग एवं सभी अधिवक्ताओं के द्वारा न्यायालय की कार्यवाही में संपूर्ण भागीदारी निभाने पर उनका आभार व्यक्त किया। वहीं दूसरी और मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा गोले द्वारा अभिभाषक संघ को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए अपने उद्बोधन में अभिभाषक संघ द्वारा हरियाली कार्रवाई में तथा प्रशासनिक कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया और थांदला न्यायालय में अतिरिक्त सत्र न्यायालय शीघ्र शुरू हो इसकी कामना की कार्यक्रम में मौजूद न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती दूसरी गुप्ता द्वारा दोनों न्यायाधीशों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की वही अभिभाषक संघ की वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेंद्र जैन द्वारा सभी अधिवक्ताओं की ओर से क्षमा याचना की गई कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी द्वारा किया गया। और आभार वरिष्ठ अभिभाषक श्री पूनमचंद गादीया द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक श्री वीआर अरोरा,मोहम्मद सलीम खान ,अरुण गा दिया ,एनके शर्मा, चुन्नीलाल अमलियार, मनोज चौहान ,कुमारी कविता बोथरा, धर्मेंद्र देओल, मोहन वसुनिया, राजेंद्र शर्मा श्रीमंत अरोरा एडवोकेट शासकीय अभिभाषक श्री राय एवं श्रीमती राय उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.