आंधी तूफान ओर तेज वर्षा के कारण गिरी घर की दीवार, परिवार हुआ बेघर | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

आंधी तूफान ओर तेज वर्षा के कारण गिरी घर की दीवार, परिवार हुआ बेघर | New India Times

मंगलवार रात लगभग 3 घंटे तक तेज हवाओं और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ क्षेत्र में हुई वर्षा के चलते कई गरीब परिवारों के आशियाने उड़ गए तो कई कच्चे घरों की दीवारें भी टूट गईं।

पेटलावद नगर में वार्ड क्रमांक 11 निवासी रमणलाल प्रजापति के घर की दीवार भी तेज वर्षा के चलते आज सुबह भर भरा कर गिर गई। जिस समय घर की दीवार गिरी उस समय पूरा परिवार भी घर में मौजूद था, ऐसे में यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था किंतु गनीमत यह रही कि दीवार बाहर के हिस्से में गिर गई। दीवार गिरने से काफी नुकसान हुआ है। अब घर मालिक के द्वारा दीवार का मलबा हटाने की मशक्कत की जा रही है।
वहीं नगर परिषद की ओर से मौके का मुआयना करते हुए पंचनामा बनाया गया है।
दरसअल रमणलाल प्रजापत को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास भी स्वीकृत हुआ है किंतु प्रशासनिक लापरवाही के चलते अब तक राशि नहीं मिल सकी जिसके चलते यह परिवार कच्चे घर में रहने को मजबूर है। नगर में करीब 195 आवासों की राशि बाकी है।
राशि के अभाव में 195 परिवार कच्चे घर में रहने को मजबूर है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading