कांग्रेस ने कर्नाटक और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का लगाया आरोप की, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख को पत्र लिखकर की शिकायत | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर (राजस्थान), NIT:

कांग्रेस ने कर्नाटक और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के प्रयास का लगाया आरोप की, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख को पत्र लिखकर की शिकायत | New India Times

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक और मध्‍य प्रदेश की तर्ज पर राजस्‍थान की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होंने इस संबंध में राज्य में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख को पत्र लिखा है जिसमे बीजेपी के नाम का जिक्र तो नहीं है लेकिन इशारा इसी पार्टी की ओर है।
महेश जोशी के पत्र में लिखा है कि ‘हमारे विधायकों और उन निर्दलीय विधायकों को जिन्‍होंने हमें समर्थन दिया है, उनको धन शक्ति के साथ लुभाने की कोशिश की जा रही है। पत्र के अनुसार, यह सब लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है और एंटी करप्‍शन ब्‍यूरों को इसकी जांच करनी चाहिए।
एसीबी के महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने मुख्‍य सचेतक महेश जोशी की ओर से पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है और इसकी जांच की जायेगी। गौरतलब है कि यह पत्र ऐसे समय सामने आया है जब राज्‍यसभा चुनावों के लिए 19 जून को मतदान होना है। राजस्‍थान में तीन राज्‍यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, जिसमें से दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पक्ष में जाने की उम्‍मीद है।
हालांकि बीजेपी ने एक के बजाय दो उम्‍मीदवारों राजेन्द्र गहलोत व ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतरकर कांग्रेस में भितरघात या क्रॉस वोटिंग’ की अटकलों को बढ़ा दिया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading