राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
सागर शहर में कोरोना वायरस की चुनौतियों से जूझ रहे प्रशासन एवं स्वास्थ अमले को अब ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फैल रहे कोरोना का प्रसार एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रहा है। बुधवार को बीएमसी बुलेटिन में जारी आंकड़ों में 6 संक्रमितों की पुष्टि के साथ ही जिले का आंकड़ा 200 पार कर गया है। जिले की देवरी तहसील मुख्यालय पर भी एक कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट है एवं प्रभावित क्षेत्रों को कन्टेन्मेंट करने की कार्रवाई आरंभ की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत मंगलवार को बीएमसी की वायरोलॉजी लेब की विशेष टीम द्वारा देवरी विकासखण्ड के देवरी नगर सहित 4 अन्य ग्रामों से 19
संदिग्धों के सेंपल लिये गये थे जिसके बाद से प्रशासन एवं स्वास्थ महकमें में हड़कंप व्याप्त था। बुधवार को बीएमसी द्वारा जारी बुलेटिन में 6 संक्रमितों की पुष्टि की गई थी जिसमें 55 वर्षीय पुरूष संत रविदास वार्ड सागर, 31 वर्षीय पुरूष शास्त्री वार्ड सागर, 70 वर्षीय महिला कछियाना सागर, 45 वर्षीय पुरूष कटरा बाजार सागर
के संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। इसके साथ ही देवरी विकासखण्ड के देवरी नगर के पृथ्वी वार्ड में 6 वर्षीय बालिका एवं ग्राम सिलारी में 10 वर्षीय बालक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस संबंध में प्रशासन द्वारा बताया गया कि देवरी नगर के पृथ्वी वार्ड निवासी 6 वर्षीय बालिका अपने माता पिता के साथ विगत 1 जून को निजी वाहन से भोपाल से देवरी आई थी। जिन्हें होम कोरेंटीन किया गया था। बालिका के माता पिता द्वारा कोरोना जांच कराई गई थी जिसमें माता पिता की रिर्पोट नेगेटिव एवं बालिका पॉजीटिव पाई गई है।
इसी प्रकार सिलारी ग्राम निवासी 10 वर्षीय बालक विगत 29 मई को अपने मां एवं भाईयों के साथ चंडीगढ़ से आया था जिसे उसके परिजनों के साथ बालक छात्रावास में कोरेंटीन किया गया था उसकी एवं कोरेंटीन परिजनों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 10 वर्षीय बालक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देवरी नगर एवं नजदीकी ग्राम सिलारी में संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने संक्रमित के आवास के आसपास के ऐरिया की बेरिकेटिंग कर कन्टेन्मेंट किये जाने की कार्रवाई आरंभ कर दी है। नगरपालिका देवरी द्वारा पृथ्वी वार्ड में सेनेटाईजर का छिड़काव सहित प्रकाश व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त की गई। स्वास्थ विभाग की टीम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आसपास के क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की स्केनिंग एवं जांच के निर्देश दिये गये हैं। बीएमसी की विशेष टीम ऐम्बूलेंस वाहन से देवरी पहुँची एवं दोनो संक्रमितों को उपचार हेतु सागर ले गई है। समाचार लिखे जाने तक प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन की रोकथाम एवं बचाव के लिए कवायद जारी थी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.