पक्षियों को दाना - पानी उपलब्ध कराना बहुत पुण्य का कार्य: इन्द्रजीत शर्मा | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; ​पक्षियों को दाना - पानी उपलब्ध कराना बहुत पुण्य का कार्य: इन्द्रजीत शर्मा | New India Timesबीएमडी क्लब द्वारा सामाजिक सरोकारों के उत्थान हेतु चलाये जा रहे  मिशन ” एक परिवार-एक परिन्दा ” के तहत गांव भालखी में  सकोरे लगाकर पंछी बचाने के साथ-साथ मानवता का सन्देश दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म डायरेक्टर इन्द्रजीत शर्मा थे। विशिष्ठ अतिथि डॉ. ध्रुपद मौर्य , जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा एवं रोहित सैनी थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम भालखी सरपंच राजसिंह ने की।​पक्षियों को दाना - पानी उपलब्ध कराना बहुत पुण्य का कार्य: इन्द्रजीत शर्मा | New India Timesमुख्य अतिथि इन्द्रजीत शर्मा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर कहा की  बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता करना एवं भीषण गर्मी में पेयजल, दाना-पानी की व्यवस्था करना हम सभी का परम कर्तव्य है। यदि  पक्षियों के लिए गर्मी में दाना – पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती हैं तो उसके कारण कई पक्षी भूख और प्यास से मर जाते हैं। हम अपने आसपास के पेड़ों पर उनके लिए दाने, पानी की व्यवस्था करनी चाहिए जो पक्षियों की जिंदगी को बचाने के  लिए अच्छा साबित होगा।गर्मियों में पक्षियों को दाना – पानी उपलब्ध कराना बहुत पुण्य का कार्य माना गया है। ग्राम सरपंच राजसिंह भालखी एवं जिला पार्षद आजाद सिंह नांधा ने बेजुबान पंछियों के लिए संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा की हर परिवार को पक्षियों के लिए कम से कम एक परिंडा जरूर लगाना चाहिए | यह एक पुण्य कार्य होने के साथ हमारी जिम्मेदारी भी है। पक्षी वातावरण की सुंदरता बनाये रखने में हमारी मदद करते हैं, ऐसे में अपने घरों में परिंडे लगाने के साथ हमें सार्वजनिक स्थानों पर भी उनके खाने पीने की व्यवस्था करनी चाहिए। 

इस अवसर पर बीएमडी क्लब के प्रमुख लक्की सीगड़ा ,पीआरओ कुलदीप यादव, क्लब सदस्य वीरेन्द्र एलआईसी, जयवीर खोरड़ा, खोल ब्लॉक एनवाईवी किरण यादव, भूतपूर्व सरपंच प्रतिनिधि कमलेश ,इन्द्राज पहलवान, प्रमोद ,बुधराम ठेकेदार ,विक्रम नेगी ,रमेश ,सुन्दर ,कमल ,प्रीतम ,कंवरसिंह,मौजीलाल कमांडो ,मोनू,सचिन ,ईश्वर ,संतोष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading