वाहन चालकों को चकमा देकर लूटने वाला शातिर गिरोह गिरफ्तार | New India Times

सुहेल फ़ारूक़ी, मुंबई, NIT; ​

वाहन चालकों को चकमा देकर लूटने वाला शातिर गिरोह गिरफ्तार | New India Timesकुर्ला पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का खुलासा किया है जो वाहन चालकों को बीच रास्ते में अचानक रोककर उसके गाड़ी के चक्के में स्पार्किंग होने की वजह से धुआं निकलने की बातें कहकर लोगों को लूटते थे। 

कुर्ला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग वारदात को अंजाम देने के लिए कम भीड़-भाड़ वाले रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को निशाना बनाते थे। इसके लिए गिरोह में शामिल एक शख्स किसी वाहन के आते ही अचानक उसके पास जाकर हाथ दिखाकर उसकी गाड़ी रुकवाता था और जैसे ही चालक गाड़ी रोकता, उसे गाड़ी से धुआं निकलने की बात कहकर गाड़ी से उतरने को मजबूर कर देता। वाहन चालक बदमाशों की बातों में आकर जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरता कि अचानक एक अन्य बदमाश मौके पर पहुंच चालक को गाड़ी के चक्कों में स्पार्किंग होने और फिर धुआं निकलने को देखे जाने की बात कहकर पूरी तरह से उसे उलझा देता था। इस दौरान, गिरोह का तीसरा बदमाश गाड़ी के अंदर रखे मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर हाथ साफ कर वहां से चंपत हो जाता था।​

वाहन चालकों को चकमा देकर लूटने वाला शातिर गिरोह गिरफ्तार | New India Times

पुलिस के अनुसार, गिरोह के बदमाश खुद को मकैनिक होने का दावा कर वाहन चालकों को गाड़ी का चक्का देखने या धुआं निकलने की वजह को जांचने की बात कहकर उसे वारदात को अंजाम देने तक उलझाए हुए रखते थे और जैसे ही तीसरा साथी लूट के मकसद में कामयाब हो जाता और बाकी दोनों को तीसरे से ग्रीन सिग्नल मिल जाता, सभी धीरे-धीरे वहां से खिसक जाते थे। पुलिस की गिरफ्त में आएं इस धुआं गिरोह के बदमाशों के नाम अब्दुल लतीफ गौस मोईद्दीन सैय्यद (43), मोहमद जाहिद उर्फ जुईब नूर मोहमद शेख (26) और रेहमान अजमत अली शेख (35) हैं। कुर्ला पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 और 511 के तहत मामला दर्ज किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी मुंबई के गोवंडी इलाके के रहने वाले बताए गए हैं।

 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading