मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; खेत विवाद के चलते यवतमाल जिलाधिकारी कार्यालय मेंजआज एक किसान परिवार के 3 सदस्यों ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। तिनों की गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। इस घटना से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में हडकंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार यवतमाल जिला के दारव्हा तहसील के डोल्हारी गांव में गौतम परिवार निवास करता है। उन्हें सन 2004 में अपने ही परिवार के सरस्वती बाई बैस की ओर से 2 हेक्टेयर 8 आर खेतजमीन प्राप्त हुई थी। इस जमीन पर गंगाबाई ठाकुर, रवि जनकवार, अमोल ठाकुर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले में गौतम परिवार ने दारव्हा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की थी। पुलिस द्वारा इस मामले में अनदेखी करने पर गौतम परिवार ने न्यायालय में अर्जी दाखल कर न्याय की मांग की। इस दौरान विवाद बढने से आज गौतम परिवार के सोनू गौतम, आशीष गौतम तथा उमेश गौतम ने जहर की बोतल लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। दोपहर 12 बजे के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के केबिन के सामने इन तीनों ने जहर पी लिया। यह घटना नजर आते ही कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में दाखिल किया जहां उनका उपचार चल रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंचे तथा जिला अस्पताल में भेट कर जानकारी ली। थानेदार अनिल सिंह गौतम की ओर से न्याय न मिलने से पीड़ित परिवार तनाव में जीवन व्यतीत कर रहा था। ऐसे हालात में परिवार में आत्महत्या का प्रयास किया। अब इस मामले में प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.