फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; जिला चिकित्सालय निर्धारित समय से संचालित हो और चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का भरपुर लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके मद्देनजर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय द्वारा मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर ही अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को हर सम्भव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल के सभी डाक्टर व स्टाफ समय से पहुंचकर वार्डों के भ्रमण आदि की कार्यवाही पूर्ण कर प्रत्येक दशा में निर्धारित समय प्रातः 08:00 बजे से ओपीडी में आने वाले मरीजों के उपचार आदि की कार्यवाही प्रारम्भ कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सालय के समुचित साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में मूवमेन्ट रजिस्टर बनायें और उसका अनुपालन भी सुनिश्चित करायें। साथ ही जो मशीनें चिकित्सालय को प्राप्त हुई हैं, उसे तत्काल उपयोग में लाया जाये ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजो को जांच आदि की सुविधा का लाभ मिलने लगे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सालय में डाक्टरों व स्टाफ के कमी को पुरा करने के सम्बन्ध में अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी ओपीडी का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि कक्षों के समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ जनजागरूकता के पोस्टर, साहित्य आदि की व्यवस्था रखें, साथ ही आने वाले मरीजों को रोगों के बचाव व उससे सावधानी के बारे में भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते रहें। इसके अतिरिक्त पुरूष व महिला चिकित्सलय के वार्डों, रसोईघर आदि का सघन निरीक्षण करते हुए वार्डों में भरती मरीजों से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सीएमएस ने जिलाधिकारी को आस्वस्त किया कि सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूणलाल, सीएमएस पुरूष डा. डीके सिंह, महिला डा. मधु गैरोला, डिप्टी कलेक्टर ज्योति सिंह, डीएसटीओ एस के बघेल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.