किसानों की फसल खरीद की मांग को लेकर बुलढाणा में कांग्रेस ने किया "उठक-बैठक" आंदोलन | New India Times

कासिम खलील, बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; ​किसानों की फसल खरीद की मांग को लेकर बुलढाणा में कांग्रेस ने किया "उठक-बैठक" आंदोलन | New India Timesमहाराष्ट्र में नई सरकार किसानों के लिए काम करेगी और इसी आशा में राज्य भर के किसानों ने भाजप को सत्ता का सुख जरूर दिया किंतु आज किसानों को ही कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। प्रमुख रूप से आज तुअर की फसल की खरीदी नहीं किए जाने के कारण किसान काफी दुखी है। तुअर की खरीदी नियमित रूप से की जाए इसी मांग को लेकर विरोधी दल कांग्रेस ने आज बुलढाणा जिले की सभी तहसील कार्यालय के सामने उठक-बैठक आंदोलन करते हुए शासन को जगाने का काम किया।​किसानों की फसल खरीद की मांग को लेकर बुलढाणा में कांग्रेस ने किया "उठक-बैठक" आंदोलन | New India Timesबुलढाणा तहसील कार्यालय के समक्ष 29 अप्रैल को किये गए इस आंदोलन में राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उठक-बैठक की गई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व विधायक हर्षवर्धन सपकाल के नेतृत्व में ये उठक-बैठक आंदोलन किया गया।सइस अवसर पर कांग्रेस के बुलढाणा शहर अध्यक्ष एड.शरद राखोंडे, पूर्व शहर अध्यक्ष सुनील सपकाल, देवघाट सरपंच आरिफ खान, कोलवड के सरपंच कौतिकराव जाधव, धाड़ के सरपंच रिज़वान सौदागर, दत्ता काकस, गुलाम रसूल खान, गजनफर खान ,इरफान कुरैशी, रियाज ठेकेदार मुस्ताक सेठ, सुरेश सरकटे, प्रदीप मोरे, सईद खान ,अमान खान ,संतोष पाटिल ,सुरेश पाटिल, दत्ता गिरी, नोद जाधव ,सखाराम पाटील सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। ​किसानों की फसल खरीद की मांग को लेकर बुलढाणा में कांग्रेस ने किया "उठक-बैठक" आंदोलन | New India Timesकांग्रेस ने इस आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार को किसानों के लिए काम करने की नसीहत दी। आज तुवर की खरीदी नहीं होने से किसानों में बेचैनी फैली हुई है। एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री यह कहते हैं कि सभी किसानों की तुअर खरीदी जाएगी लेकिन जमीनी सतह पर मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। शासन को अपना यही वादा याद दिलाने के लिए आज बुलढाणा जिला कांग्रेस की ओर से अभिनव उठक-बैठक आंदोलन किया गया। तत्पश्चात कांग्रेस के शिष्ट मंडल ने तहसिलदार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading