रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चैाहान ने विकासखंड जोबट के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदवन, सालखेड़ा, डाबड़ी, उम्दा, देहदला आदि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत किए जा रहे जल संवर्धन एवं संरक्षण कार्यो का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जल संरक्षण के कार्यों को करने की बात कही।
उन्होंने मजदूरों से चर्चा करते हुए रोजगार, मजदूरी की राशि सहित खाद्यान्न उपलब्धता एवं कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों हेतु कार्य स्थल के साथ-साथ घर पर ही सावधानियां बतरने की बात समझाई।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत प्रमुख, सचिव, जीआरएस को टीम के रूप में कार्य करते हुए अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के प्रयासों को बल देने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ श्री ए के जैन सहित जनपद पंचायत के अधिकारी, कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.