सहेल फ़ारूक़ी, वसई-विरार (महाराष्ट्र), NIT; नालासोपारा पूर्व के वाकन पाडा ऐ के कम्पाउंड में कचरों के ढेर में जबरदस्त आग लग गई जिस पर बडी मुश्किल से काबू पा कर दर्जनों गालों को जलने से बचा लिया गया।मिली जानकारी के मुताबिक वाकनपाडा के ए के कंपाउंड में पलास्टिक और बफिंग कम्पनियों के कचरों का ढेर लगा हुआ था जिसमें आज अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरे कंपाउंड के गाले व कंपनी वालों में खलबली मच गई। गाले-गोदामों को आग से बचाने के लिए तुरंत पानी का टैंकर मंगवाया गया और स्थानीय लोगों ने बिना फायर ब्रिगेड की मदद के खुद ही आग पर काबू पा कर कंपाउंड के गालों; गोदामों व कंपनियों को जलने से बचा लिया। स्थानीय रहवासियों ने NIT संवाददाता को बताया कि यहाँ के बफिंग कम्पनियों और भंगार के गोदामों से निकलने वाले कचरों को कंपाउंड के रास्तों और खाली जगहों पर फेंक दिया जाता है जिसमें कोई न कोई आग लगा देता है।यहां कचरों के ढेर सालों साल लगे रहते हैं लेकिन कभी भी मनपा की गाडी कचरों को उठाने नही आती है। कचरों और गंदगी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। इस की शिकायत भी मनपा और स्थानीय नगरसेवकों से कई बार की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है मनपा केवल अवैध निर्माण पर ही ध्यान देती है। उसे नागरिकों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है। मनपा शासन प्रशासन की यह बेरूखी किसी बडे हादसे की सबब बन सकती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.