चोरी व लूटमार करने वाला गिरोह गिरफ्तार, घातक हथियारों के साथ लाखों रुपये के सोने के जेवरात बरामद | New India Times

शरिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​चोरी व लूटमार करने वाला गिरोह गिरफ्तार, घातक हथियारों के साथ लाखों रुपये के सोने के जेवरात बरामद | New India Timesमुंबई, भिवंडी आदि जैसे शहरों में चोरी और लूटपाट जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है।

भिवंडी परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल  द्वारा शहर की सुरक्षा हेतु पुलिस की बनाई गई चैन स्नैचिंग, मोटर वाहन चोरी टीम, सेंधमारी व डकैती विरोधी टीम पूरे शहर में गश्त  करते रहती है। उक्त टीम को सूत्रों द्वारा जानकारी मिली थी कि मिल्लतनगर वी पी नाका क्षेत्र के शानदार मार्केट के पास कुछ अज्ञात लोग लूटपाट की घटना अंजाम देने की योजनाए बना रहे हैं।  सूचना मिलते ही भिवंडी परिमंडल 2 के विशेष पथक ने जाल बिछा कर एक देशी कट्टा, एक ज़िंदा कारतूस, एक 13 इंच लंबा छुरा, एक धारदार कटार, एक स्क्रूड्राइवर, एक पक्कड़, नायलोन की रस्सी ,मिर्ची पावडर सहित राजा उर्फ़ वसीम इस्माइल अंसारी, अब्दुल अजीज अंसारी, मोहम्मद मंसूर, मुस्ताक अहमद हाजी हुकुमदार सलमानी, मोहमद कफील, साबिर इमरान को रंगे हाथों हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि  399, 402 सहित भा.ह.का.कलम 3,25(1)(अ)सहित  महा.पो.का.कलम 37(1),135 के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने भिवंडी शहर में छह स्थानों  पर सेंधमारी करने की बात स्वीकार की है।  जिसमें से 4,50000, रुपये के सोने के आभूषण पुलिस ने बरामद किया है। इस पथक में परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजनी, एस.ए.मुजावर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रामराव ढिकले, पुउनि. धनराज केदार, पोहवा.दयानन्द किरतकर, विजय भालेराव, पुना.इम्तियाज नदाफ, विलास पाटिल, धनन्जय पाटिल व अन्य  पुलिस कर्मियों  ने अथक प्रयास किये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading