मोहम्मद मुज़म्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आम आदमी, मजदूर और छात्र वर्ग खासा त्रस्त हो चला है। गत 22 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के अनुपालन के बाद इस कोरोना के रोग से बचाव के लिए लाॅक डाउन को लागू किया गया है। जिसके चलते छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई आदिवासी अंचल के लगभग 150 से अधिक मजदूर सुदूर दक्षिण प्रांत केरल में जा फंसे हैं। दरअसल यह सभी 150 मजदूर केरल राज्य की बेकरियों में केक और पेस्ट्री बनाने के कुशल कारीगर के रूप में प्रख्यात हैं लेकिन इन परिस्थितियों में कि जब लॉक डाउन के कारण अब सब कुछ बंद हो चुका है और सभी लोग जहां के तहां ही थम गए हैं। तब अब उनके समक्ष जीवन यापन का बड़ा संकट खड़ा हुआ है। इसको लेकर तत्कालीन कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा के समक्ष जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रभारी आशीष ठाकुर, सतपुड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष तरुण बत्रा और संयोजक संजय जैन के द्वारा यह अति संवेदनशील मामला ध्यानाकर्षण में लाया गया था, लेकिन तत्कालीन दौर में प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते उन्हें अब तक यहां नहीं लाया जा सका है। अब इन समस्त 150 मजदूरों के केरल के तिरुअनंतपुरम, कोझिकोड, अर्नाकुलम, त्रिचूर, कोल्लम, कोट्टायम जिलों में फंसे होने के बाद इस खबर को लगातार सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया में सतपुड़ा प्रेस क्लब के द्वारा उठाया गया था, लेकिन अब सरकार के द्वारा अन्य राज्यों से अपने क्षेत्र के मजदूरों एवं छात्रों को वापस गृह प्रांत लाने की योजना के प्रारंभ होने के बाद इनके जल्द ही छिंदवाड़ा आने की आस बंध चुकी है। इसी संदर्भ में आज भाजपा के किसान मोर्चा प्रभारी संदीप रघुवंशी के द्वारा छिंदवाड़ा के नवागत जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन से चर्चा कर इनकी सकुशल छिंदवाड़ा में जल्द वापसी सुनिश्चित करने का निवेदन किया गया, जिस पर संवेदनशील जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने इनकी सकुशल जल्द छिंदवाड़ा वापसी हेतु कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही जिला कलेक्टर के द्वारा केरल में फंसे इन मजदूरों से फोन पर चर्चा कर उन्हें जीवन यापन हेतु सरकार की नीति अंतर्गत दिए जा रहे सहायता राशि को बैंक खातों में यथाशीघ्र डाले जाने का भी आश्वासन दिया गया है। जिला कलेक्टर के इस मानवीय दृष्टिकोण आल्हादित इन मजदूरों में से एक रत्नेश डेहरिया ने कलेक्टर महोदय की इस अनुकरणीय पहल पर साधुवाद ज्ञापित किया है।
केरल में फंसे 150 मजदूर की जल्द होगी छिंदवाड़ा वापसी
कोरोना संक्रमण काल के चलते छिंदवाड़ा के आदिवासी अंचल हर्रई के दक्षिण प्रांत केरल में फसे इन 150 मजदूरों कि अब जल्द वापसी हो पाएगी। केरल में फंसे इन मजदूरों ने जब बीते दिनों सतपुड़ा प्रेस क्लब क्लब के पदाधिकारियों से संपर्क किया था तब उनकी इस जायज मांग को तत्कालीन कलेक्टर और विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर के समक्ष उठाया गया था लेकिन युक्तिसंगत नीति के अभाव में वह मामला लंबित पड़ा हुआ था। अब इस बदले हुए परिवेश में नवागत जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के द्वारा इस मामले की सुध लेते हुए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे इन गरीब निराश्रित 150 मजदूरों की छिंदवाड़ा वापसी के आसार बन गए हैं। गौरतलब है इससे पहले इन सभी मजदूरों ने इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ से भी गुहार की थी जिसका नतीजा सार्थक नहीं निकल पाया था। अब जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के कुशल नेतृत्व में भाजपा किसान मोर्चा के संदीप रघुवंशी के माध्यम से सतपुड़ा प्रेस क्लब ने इस मामले को एक बार फिर पटल पर रखा है, जिसको लेकर अब सकारात्मक परिणाम आने की संभावनाएं बलवती हो रही हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.