अरशद आब्दी, अमरोहा/लखनऊ (यूपी), NIT:
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते जनता कफ्यू और लॉक डाउन के बीच अमरोहा की एच ई वी संक्रमित महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वह दवा लेने मुरादाबाद नहीं जा पा रही हैं एवं परिवार के सदस्य घर से बाहर जाने को तैयार नहीं हैं।
कई महीनों से दवा खाती आ रही संक्रमित महिलाओं को दवा नहीं मिली तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा इस लिए ज़िले में ममता हेल्थ इन्सटीटयूट फॉर मदर एण्ड चाईल्ड संस्था जो कि बीते कुछ वर्षों से एच ई वी संक्रमित मां से होने वाले बच्चों को लगातार बचाने के प्रयास की ओर अग्रसर है हमेशा की तरह इस बार भी ममता टीम ने लॉक डाउन को फॉलो करते हुए परियोजना अधिकारी निदा के सहयोग से क्षेत्राधिकारी असलम रज़ा ने मुरादाबाद ए आर टी सेन्टर से स्वंय ए आर वी दवा प्राप्त करके अमरोहा जिले में एचईवी संक्रमित महिलाओं को दवा उपलब्ध कराई।
साथ ही सी पी टी भी उन के बच्चों के लिए उपलब्ध कराई क्योंकि जिस तरह ज़िले में कोविड 19 के चलते लाकॅडाउन है एवं अधिकतर मरीजों के पास अपनी सवारी नहीं है इस लिए परियोजना अधिकारी ने यह निर्णय लिया कि मुरादाबाद ए आर टी सेन्टर जाकर ए आर टी दवाई ली जाए एवं मरीजों के घर घर जाकर सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाए इसलिए क्षेत्र अधिकारी असलम रज़ा ने मुरादाबाद ए आर टी सेन्टर जाकर ए आर टी दवा प्राप्त की एवं मरीजों के घर जाकर सभी मरीजों को दवा बांटी।
क्षेत्र अधिकारी असलम रज़ा ने अमरोहा, गजरौला एवं हसनपुर ब्लॉक जाकर सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराई। ओपीडी बन्द होने के कारण बच्चों का डीबीएस टेस्ट नहीं हो पा रहा है ममता अहाना टीम पुरा प्रयास कर रही है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों का डीबीएस टेस्ट भी हो सके। ममता अहाना की टीम पुरा प्रयास कर रही है कि किसी एक भी संक्रमित व्यक्ति की एआरटी न छूट पाए साथ ही साथ उन्हें एवं परिवारजनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपाय बताए एवं जागरूक किया एवं साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप्स के बारे में बताकर फोन में इंस्टाल करने के लिए आग्रह किया। ममता प्रोजेक्ट की तरफ से ऐसे ही पूरी टीम कार्य करने की ओर अग्रसर है और हमेशा रहेगी। असलम रज़ा इस महामारी के माहौल में बिना अपने जान की परवाह करते हुए एवं पूरी सुरक्षा के साथ अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि मैं ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एण्ड चाईल्ड में कार्यरत हूं जोकि ना अभी यह बिड़ा उठा रही है बल्कि हमेशा ही अपना कर्तव्य पूरी मेहनत से पूर्ण करती आई है। ममता संस्था में मुझे लोगों की सहायता करने का मौका मिला है, मैं हमेशा अपना कर्त्तव्य पूरा करता रहूंगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.