सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर धूमधाम से मनाया गया देवरी थाना प्रभारी का जन्मदिन, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी व पत्रकारों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी हुए शामिल | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर धूमधाम से मनाया गया देवरी थाना प्रभारी का जन्मदिन, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी व पत्रकारों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी हुए शामिल | New India Times

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी थाना के प्रभारी रामेश्वर ठाकुर का जन्मदिन देवरी नगर में शनिवार को करीब शाम सात बजे नगरपालिका पुलिस चौकी पर बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन कार्यक्रम देवरी नगर के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकारों तथा नगर के समाजसेवियों द्वारा रखा गया था। जन्मदिन के एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर छाये रहे देवरी थाना प्रभारी पूरे जिले में चर्चा का विषय बने रहे। पूरे नगर के अधिकतर लोगों द्वारा फोन पर, सोशल मीडिया पर, हजारों की तादात में बधाईयां दीं। नगर पालिका पुलिस चौकी परिसर पर सभी अधिकारी कर्मचारी पत्रकार समाजसेवी गणमान्य नागरिकों के बीच थाना प्रभारी से केक कटवाकर उनका जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान नगर के समाजसेवियों द्वारा बताया गया कि देवरी थाना प्रभारी निष्पक्षता रखते हैं व बडे़ ही सरल सहज हैं, कभी भी देवरी के किसी भी व्यक्ति को बिना कारण परेशान नहीं किया, केवल अपराधी लोगों पर शिकंजा कसा। इनके द्वारा देवरी नगर में समाज सेवक की तरह कार्य किया गया व सभी को जागरूक किया गया। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिये लगातार 24 घंटे सेवा देकर परिवार की तरह व्यवस्था की है तथा हम सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज सेवा में सहयोग किया इसलिये इन को देवरी की जनता इतना पसंद कर रही है। वहीं कार्यक्रम के दौरान देवरी थाना की महिला एसआई कुमारी वीणा विश्वकर्मा द्वारा जन्मदिन के उपलक्ष्य पर कोरोना के सम्बध व देश भक्ति का गाना गाकर प्रस्तुति दी गई। जन्मदिन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का विशेष रूप से पालन किया गया साथ ही जन्मदिन पर थाना प्रभारी द्वारा भी कहा गया कि मुझे आज जो स्नेह व प्यार देवरी में मिला आप सब ने जिस प्रकार से मेरा जन्मदिन यादगार बनाया पूरी जिन्दगी भर यादगार रहेगा। आप सब का हमेशा आभारी रहूगा। जन्मदिन पर विशेष रूप से थाना प्रभारी ने सभी से अपील की कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहें, मास्क व साबुन हेन्डवॉस का उपयोग करके घर में ही रहें, स्वस्थ रहें तथा शासन के निर्देशों का पालन करते रहें।

सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर धूमधाम से मनाया गया देवरी थाना प्रभारी का जन्मदिन, सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवी व पत्रकारों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी हुए शामिल | New India Times

देवरी एसडीएम आर के पटेल ने कहा कि देवरी थाना प्रभारी द्वारा अब तक बहुत ही अच्छा कार्य किया है। आज सब ने मिलकर जिस प्रकार जन्मदिन मनाया उनको अपने परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी। आप सब अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी व पत्रकार साथियों द्वारा जो परिवार की तरह जन्मदिन मना कर यादगार बना दिया। देवरी थाना प्रभारी हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें और अपना नाम रोशन करते रहें। एसडीओपी अजीत पटेल ने कहा कि हमें गर्व है कि मेरे देवरी थाना प्रभारी को लोग इतना पसंद करते हैं, आज जन्मदिन पर देखकर बड़ी प्रसंन्नता हुई। अच्छे कार्य शैली के आधार पर जाने जाने लगे हैं, देवरी थाना प्रभारी हमेशा आगे बढ़ते रहें यही शुभकामना है। जनता के बीच पुलिस व जनता का जो स्नेह आपने देवरी में प्रदर्शित किया है वह बड़ा ही सराहनीय है, इससे पुलिस और जनता के सम्बध अच्छे होंगे व पुलिस के प्रति लोगों का सम्मान और बढ़ेगा, आपको मेरा सभी अच्छे कार्यों में हमेशा सपोर्ट रहेगा, आपके साथ हमेशा हम सब साथ हैं, आप आज हम सब को परिवार की तरह महसूस कर रहे हैं, आपके जन्मदिन पर आपको भी हम लोग कोई भी कमी महसूस नहीं होने देंगे, आप हमेशा आगे बढते रहो यही शुभकामना है। अरुण दुबे ने कहा कि देवरी थाना प्रभारी बहुत ही सरल सहज हैं व नगर के लोगों की पसंद बन चुके हैं। इनके आने से देवरी में अपराध का भी ग्राफ कम हुआ है। आम जनता के लिये कोरोना जैसी महामारी के इस समय बड़ी मेहनत करते रहते हैं, इनके द्वारा जिस प्रकार जनता और पुलिस तथा अन्य विभागों से सम्बंध है बह वहुत ही सराहनीय है। निष्पक्ष थाना प्रभारी के कार्यकाल से सभी नगर वासी प्रसन्न हैं। थाना प्रभारी जी को जन्म दिन पर बधाई देता हूँ और उनसे आशा करता हू कि आप ऐसे ही जनता व पुलिस का सम्बंध बनाये रखें जिससे जनता को पुलिस के प्रति सोच अच्छी और सराहनीय बनी रहे।

जन्मदिन कार्यक्रम में एसडीएम आर के पटेल, एसडीओपी अजीत पटेल, जनपद सीईओ हेमेन्द्र गोविल, नगरपालिका सीएमओ निशान्त श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी, एसआई लखन राज, धनेन्द्र यादव, वीणा विश्वकर्मा, संजय सिंग, धुर्वे जी व समस्त पुलिस स्टाफ वीआरसी प्रभारी अरूण दुबे, कृषि विभाग एसडीओ, बिजली विभाग व समाज सेवी सतेन्द्र बडकुल, संजू सोनी, रिन्‍को राय, प्रदीप जोशी व बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी व समाजसेवी के साथ पत्रकार बंधु तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading