भोपाल से कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने खण्डवा ज़िले के ग्राम बोरिसराय में हुई घटना के लेकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए “रासुका” लगाये जाने की मांग की | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल से कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने खण्डवा ज़िले के ग्राम बोरिसराय में हुई घटना के लेकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए “रासुका” लगाये जाने की मांग की | New India Times

गृह एवं स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन को लेकर एक बैठक हुई जिसमें विधायक आरिफ मसूद ने खण्डवा ज़िले के ग्राम बोरिसराय में हुई घटना के लेकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए “रासुका” लगाये जाने की मांग की है।

भोपाल से कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने खण्डवा ज़िले के ग्राम बोरिसराय में हुई घटना के लेकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए “रासुका” लगाये जाने की मांग की | New India Times
भोपाल से कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने खण्डवा ज़िले के ग्राम बोरिसराय में हुई घटना के लेकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए “रासुका” लगाये जाने की मांग की | New India Times

बैठक में आरिफ मसूद ने अपना सुझाव रखते हुऐ कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने शपथ लेने के बाद घोषणा की थी के सभी लोगों को निःशुल्क राशन देंगे लेकिन उसके बाद इसमें परिवर्तन करते हुए कहा कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उनको राशन की दुकानों से निःशुल्क राशन दिया जाएगा क्योंकि जिनके पास राशन कार्ड हैं उन्हें तो वैसे ही राशन मिल जाएगा। जिनके पास राशनकार्ड नहीं थे उनको राशन देने की बात कही गई थी। फिर परिवर्तन करते हुए आधार और समग्र आई.डी. निर्धारित कर दी गई है जिससे की गरीब लोगों को राशन मिलने में काफी कठिनाइयां हो रही हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि राशन की दुकानों से 11 किलो गेहूँ 5 किलो चॉवल दिया जाए और साथ में दाल , तेल, शकर भी इन गरीबों को सरकार की ओर से दी जाए जिससे की लॉक डाउन के समय अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। बीएमएचआरसी में यह सुनिश्चित किया जाए कि ओपीडी एवं भर्ती होने की सुविधाएं संपूर्ण रूप से चालू की जाए ताकि कोई भी गैस पीड़ित इलाज के अभाव में अपनी जान ना गवाएं अभी तक की कोविड – 19 की वजह से 13 गैस पीड़ितों की मौतें स्पष्ट करती हैं कि इन सभी को सही समय पर इलाज नहीं मिला है और इनमें से लगभग 90 प्रतिशत की रिपोर्ट मरने के बाद ही आई है इसीलिए यह सुनिश्चित करें कि गैस पीड़ितों के सारे क्रिटिकल केसेस चिरायु अस्पताल या बंसल अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किए जाएं । COVID 19 की रिपोर्ट 4 दिन नहीं बल्कि 7 – 7 दिन में आ रही है और कई जगह तो ऐसा देखने में आया है कि नामों की गड़बड़ी की वजह से किसी दूसरे व्यक्ति की जगह भेज दिया गया । यह भी एक बहुत बड़ी नाकामी है इसमे भी सुधार किया जाए । कम से कम एक 1 दिन की पॉजिटिव रिपोर्ट आना है ।और वह दूसरे दिन पॉज़िटिव आती है अगर रिपोर्ट 7 – 7 दिन में आएगी तो वह व्यक्ति 7 दिनों तक जितने लोगों के सम्पर्क में आएगा उन सबको भी संक्रमित कर देगा इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

भोपाल से कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने खण्डवा ज़िले के ग्राम बोरिसराय में हुई घटना के लेकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए “रासुका” लगाये जाने की मांग की | New India Times

माननीय मंत्री जी मेरी आपसे दूरभाष पर अज़ान को लेकर भ्रम फैला था उस संबंध में राजनीति से हटकर म . प्र . के एक निवासी और जिम्मेदार की हैसियत से मैने रमजान के पवित्र महीने में मस्जिदों से अजान लाउड स्पीकर से देने के संबंध में आपसे चर्चा की थी जिस पर आपने खुले मन से मुझसे कहा था कि म . प्र . में मस्जिदों से सूचारू रूप से अजान लाउड स्पीकर से होगी लेकिन कुछ जिले एवं ग्रामीण आंचलों से नकारात्मक पुलिस के रवैय्ये की खबरे आ रही है और अज़ाने कई मस्जिदों में जबरदस्ती रोकी गई हैं कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से ग्राम बोरिसराय तहसील छनेरा जिला खण्डवा एवं खिरकिया में लाउड स्पीकर से अजान पर आपत्ति की गई है ऐसे लोगों के विरूद्ध रासूका लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाए क्योंकि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है मुस्लिम समुदाय के लोग अज़ान की आवाज़ सुन कर ही अपना रोजा खोलते हैं रोज़े के दौरान माइक पर अज़ान से अंदाजा हो जाता है। मेहरबानी करके जिन जिलों में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं वहाँ के लिए सरकार क्या व्यवस्था कर रही है वह स्पष्ट करने की मेहरबानी करें।
बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधायक आरिफ मसूद को आशवासन देते हुए कहा कि 4 सुझावों पर विचार कर पुरा किया जायेगा यह सुझाव आम जनति की कठनाइयों से जुडे हुए हैं। इस बैठक में आरिफ अकील, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग, विष्णु खत्री, कृष्णा गौर, आरिफ मसूद, और पीसी शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित। वहीं
अधिकारियों में भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली भी मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading