अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है जिससे ग़रीब, मज़दूर और असहाय लोगों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो चुका है। ऐसे स्थिति में भोपाल के लोकप्रिय विधायक आरिफ मसूद गरीबों के लिए मसीहा बने हुऐ हैं। वह भोपाल के कई क्षेत्रों में किचन सेंटर स्थपित कर लगातार एक महीने से बिना भेदभाव किए लगभग 30 हज़ार लोगों की प्रतिदिन भूक मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रमज़ान के पवित्र महिने में रोज़ेदारों के लिये खाने के पैकेट के साथ साथ नुकती खजूर, भजिया के पैकेट भी दिये जा रहे हैं। भोपाल से मात्र एक ऐसे विधायक हैं जो जनता के हर दुख सुख में खड़े रहते हैं।
विधायक आरिफ मसूद ने NIT के माध्यम से लोगों से अपील की है कि रमज़ान में खूब इबादत करें, ग़रीवों का ख्याल रखें और लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। किसी भी प्रकार के सामूहिक रोज़ा इफ्तार के आयोजन से बचें, बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें। अपने आस पड़ोस में ग़रीबों के खान पान का विशेष ध्यान रखें। ज़िला प्रशासन एवं पुलिस का लॉक डाउन के पालन में भरपूर सहयोग करें। इस पवित्र महीने में खूब दुआ करें कि हमारा मुल्क़ हमारा शहर और पूरी इंसानियत इस बीमारी से जल्द निजात पाए। खूब सदक़ा व ज़कात अदा करें। ग़रीबों की हर मुकिन मदद करें और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी तलब करें। बीमारों के लिए दुआ करें। हम खुशनसीब हैं जो यह वक़्त हमें मिला है इसका सही इस्तेमाल करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.