यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
धौलपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व व अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा एवं वृत्ताधिकारी वृत मनियां वासुदेव सिंह के निकट सुपरविजन में जिले में दस्यु/डकैतों के उन्मूलन, अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मनियां पुलिस को एक 5000 रुपये के इनामी बदमाश दशरथ गुर्जर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि जिले को दस्यु व बदमाशों से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 30.04.2020 को श्री परमजीत सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना मनियां एवं श्री सुमन कुमार उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम के नेतृत्व में थाना मनियां पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना मनियां के हिस्ट्रीशीटर एवं 5000 रुपये के ईनामी बदमाश दशरथ गुर्जर को गिरफ्तार किया है जो हत्या सहित कई मामलों में वांछित चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कानि. बीरवल को जरिए खास मुखबिर सूचना मिली थी कि बदमाश दशरथ गुर्जर राजस्थान-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित गांव विनतीपुरा में आता जाता रहता है जिस पर सूचना की तस्दीक कराई गई और पुख्ता सूचना मिलने पर आज डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और थाना मनियां पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 5000 रुपये के ईनामी बदमाश दशरथ पुत्र दीवान सिंह जाति गुर्जर निवासी राडौली थाना मनियां को लाठ वाली माता मन्दिर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि गिरफ्तार शुदा बदमाश दशरथ गुर्जर मनियां थाने का हिस्ट्रीशीटर है और इसने नवम्बर 2019 में राडौली गांव में ही बनवारी गुर्जर की हत्या की थी और इसके इसके अतिरिक्त विरुद्ध थाना मनियां पर 8 एवं थाना बसेडी पर 1 प्रकरण लूट व चोरी आदि के दर्ज है। बदमाश दशरथ गुर्जर से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ कराई जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.